Pitru Paksha 2022: हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. हर साल पितृ पक्ष (Pitru Paksha) भाद्रपद महीने में शुरु होता है और अमावस्या के दिन इसका समापन होता है. मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष की अवधि में पितर अर्थात हमारे पूर्वज धरती पर अपने वंशजो के संग समय बिताने के लिए आते हैं और श्राद्ध क्रिया से प्रसन्न होकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं.
पितृपक्ष के समय बरतनी चाहिए ये सावधानियां
इस साल पितृ पक्ष 10 सितंबर से शुरू हो चूका है. इसका समापन 25 सितंबर अमावस्या को होगा. आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र में पितृपक्ष (Pitru Paksha)से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन करने से पितृ दोष से मुक्ति प्राप्त होती है. पितृ पक्ष के दौरान हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. ऐसा नहीं करने से पितृ दोष का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टकिल के माध्यम से यह जानकारी शेयर करेंगे कि पितृ पक्ष के समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए पितरों की तस्वीर
पितृ पक्ष (Pitru Paksha) के दौरान पितरों कि तस्वीर लगाते समय हमें दिशा का ध्यान रखना बहुत आवश्यक होता है. इस बात का ध्यान न रखने से पितृ दोष का खतरा बढ़ जाता है और जीवन में हमें कई प्रकार की समस्याएं का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही घर में नकारात्मकता बढ़ जाती है. इसके अलावा परिवार में कलह, धन हानि, शत्रु से हार जैसी स्तिथि पैदा हो जाती है. ऐसे में इन परिस्थितियों से बचने के लिए पितरों की तस्वीर घर के दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए. इस दिशा में तस्वीर लगाने से पितरों के साथ-साथ देवता भी प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
घर में लगाए पिपल का पेड़
पितृपक्ष (Pitru Paksha) में पूरी श्रद्धा के साथ पितरों को याद किया जाता है. विधि पूर्वक पितरों का श्राद्ध करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है. पुराणों के अनुसार पितृपक्ष में कुछ विशेष पेड़-पौधे लगाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है. इसके साथ ही देवता भी प्रसन्न होते हैं. पुराणों के अनुसार पीपल के पेड़ में पितरों का वास होता है. इसलिए आप अपने घर के पास पीपल का पेड़ लगा सकते हैं. पीपल के पेड़ पर दूध में पानी और तिल मिलाकर चढ़ाने से पितर तृप्त होते हैं.
ये भी पढ़ें- Salman Khan को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने रची थी कई साजिश, पंजाब पुलिस का खुलासा इस वजह से नहीं कर पाया हमला
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।