उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आजम खान (Azam Khan) के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. बता दें कि आजम खान का इन दिनों दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है. पिछले दिनों Azam Khan को दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उनके हार्ट की सर्जरी करनी पड़ी थी.
आजम की सेहत में सुधार
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आजम खान की यह मुलाकात दिल्ली के ओखला में हुई है. अखिलेश यादव ने आजम खान से उनका हाल-चाल जाना. इस मुलाकात के दौरान आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फातिमा भी मौजूद थीं. आजम खान की तबीयत में सुधार के बाद उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. उन्हें बुधवार को ही आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था. बता दें कि इससे पहले मई महीने में तबीयत बिगड़ने पर आजम खान को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उस वक्त भी अखिलेश ने दिल्ली में उनसे मुलाकात की थी.
आजम खान को पड़ा था दिल का दौरा
बता दें कि आजम खान (Azam Khan) को 14 सितंबर बुधवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद इलाज के लिए रामपुर से दिल्ली लाया गया था. जहां शुरुआती जांच के बाद पता चला कि आजम खान को हार्ट अटैक आया था. जहां जांच के बाद डॉकटरों ने बताया कि उनके दिल की एक नस में ब्लॉकेज है. डॉक्टरों ने उन्हें एंजयोप्लास्टि कराने की सलाह दी. जिसके बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के कुशल डॉक्टरों की एक टीम ने मंगलवार को आजम खान के दिल की एंजयोप्लास्टी कर एक स्टंट डाला था.
पिछले दिनों शिवपाल से मिले थे आजम
बता दें कि इस मुलाकात से पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आजम खान को सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में आने का न्योता दे सकते हैं, जिसका आयोजन 28-29 सितंबर को होने जा रहा है. वहीं, कुछ दिनों पहले आजम खान और शिवपाल सिंह यादव के बीच दिल्ली के यूपी भवन में मुलाकात हुई थी. जिसके बाद सियासी कुनबे में कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।