Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की जान पर लगातार खतरा मंडरा रहा है. पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉफ्रेंस कर एक बड़ा खुलासा किया है. जिससे सलमान खान और उनके फैंस की चिंता बढ़ सकती है. पंजाब पुलिस के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) का कत्ल करने के लिए कई प्लान तैयार किया गया था. बिश्नोई गैंग और उसके गुर्गो ने सलमान पर हमला करने की साजिश रची थी. बिश्नोई गैंग अभिनेता को उनके फॉर्महाउस पर ही मारने का प्लान तैयार किया था.
गोल्डी बराड़ लीड कर रहा था टीम
पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने से पहले लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान (Salman Khan) को मारने की दूसरी बार प्लानिंग की थी. पहला प्लान फेल हो जाने के बाद बिश्नोई गैंग ने प्लान B तैयार किया था. जिसे मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गोल्डी बराड़ लीड कर रहा था. गोल्डी ने सलमान की हत्या करने के लिए कपिल पंडित (लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक शूटर) को चुना था. बता दें कि पुलिस ने कपिल को हाल ही में भारत नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है.
डेढ़ महीने तक कमरे में रुक किया रेकी
पुलिस के मुताबिक बिश्नोई गैंग प्लान बी के तहत पनवेल में एक कमरा किराए पर लिया. जो सलमान खान (Salman Khan) के फार्महाउस से थोड़ी ही दूर पर है. किराए के कमरे में कपिल पंडित, सन्तोष जाधव, दीपक मुंडी और अन्य शूटर्स किराए के रूम में ठहरे थे. इस दौरान उन्होंने पूरे रास्ते की रेकी कर की थी. पुलिस ने यह भी बताया कि करीब डेढ़ महीने तक बिश्नोई गैंग के लोग इस कमरे में रुके हुए थे. हालांकि कि वह अपने मकसद में को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए.
बिश्नोई ने की थी पूरी तैयारी
पूछताछ के दौरान पता चला कि लारेंस बिश्नोई के गैंग को यह पता था कि जब से सलमान खान का हिट एंड रन मामले में नाम सामने आया है, उसके बाद से वह अपनी गाड़ी की स्पीड बहुत कम रखते हैं. उन्होंने रेकी के दौरान यह भी जाना की जब भी सलमान खान (Salman Khan) अपने फार्महाउस आते हैं तब उनके साथ उनका बॉडीगार्ड शेरा ही मौजूद होता है. यही कारण था कि बिश्नोई गैंग के सभी शूटर्स के पास छोटे हथियार पिस्टल कारतूस मौजूद थे.
क्यो सलमान को मारना चाहता है बिश्नोई?
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान (Salman Khan) की हत्या करके 1998 के काले हिरण के शिकार का बदला लेना चाहता है. एक बार पेशी के दौरान उसने खुद मीडिया के सामने यह खुलासा किया था कि उसने वर्ष 2018 में सलमान खान की हत्या के लिए पूरी तैयारी कर ली थी. इसके लिए उसने खास राइफल भी खरीदी थी, जिसके लिए 4 लाख रुपये का पेमेंट किया था. इसके साथ ही उसने कहा था कि वह सलमान खान को जयपुर में ही मारेगा. कब और कैसे यह सबको पता चल जाएगा.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।