Nagpur Pitch IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज का दूसरा मैच 23 सिंतबर को नागपुर (Nagpur Pitch IND vs AUS) में खेला गया. जहां बारीश होने के कारण मैच देरी से शुरु हुआ. वहीं, ओवरों में कटौती कर दोनों टीमों के बीच 8-8 ओवर का मैच हुआ. जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने में कामयाब रहा. हालांकि मैच के शुरु होने से पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. जिसपर क्रिकेट फैंस बीसीसीआई को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?
हेयरड्रायर से पिच सुखाने पर भड़के फैंस
दरअसल बारिश के खत्म होने के बाद ग्राउंड स्टाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच (Nagpur Pitch IND vs AUS) को हेयर ड्रायर से सुखाते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. वहीं, फैंस ने बीसीसीआई को आयना दिखाते हुए जमकर ट्रोल किया. वीडियो को देखने के बाद भड़के फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. लोग हेयरड्रायर से सुखाते हुए पिच (Nagpur Pitch IND vs AUS) की फोटो और वीडियो को शेयर कर बीसीसीआई को सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बताते हुए जमकर उसकी खिल्ली उड़ा रहे हैं.
हेयरड्रायर से पिच सुखाने पर फैंस का रिएक्शन
World richest Board 🫣#INDvsAUST20I pic.twitter.com/90Gz00cxWr
— Shaziyaa (@ShazziyaM) September 23, 2022
Fans in stadium who had paid for a 20 overs match #INDvsAUST20I pic.twitter.com/74aCoxXEyR
— J 🇮🇳 (@jaynildave) September 23, 2022
Richest Cricket Board BCCI #INDvsAUST20I #INDvsAUS pic.twitter.com/qnzURasbQg
— 𝑾𝒂𝒏𝒊𝒊𝒊𝒊𝒊𝒊𝒆𝒆𝒆𝒆𝒆 (@wani_575) September 23, 2022
‘कुछ तो शर्म करो बीसीसीआई…’
Have some shame @BCCI ! What use of that money when you don't have proper drainage system, where does all the money go?
this match is cancelled this is just covered up job.#INDvsAUST20I pic.twitter.com/gpmkbUkmiL— SAMSONITE💭 (@thesuperroyal) September 23, 2022
हेयर ड्रायर से सुखाते हुए पिच (Nagpur Pitch IND vs AUS) की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक फैन ने लिखा कि-कुछ तो शर्म करो बीसीसीआई… इतने पैसों के इस्तेमाल का क्या मतलब है, जब आपके पास पानी निकालने तक का ठीक-ठाक इंतजाम नहीं है. फैन ने आगे लिखा कि सारा पैसा कहां जाता है, मैच रद्द है, ये तो महज मन रखने वाली बात है. वहीं, अन्य फैंस ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी.
ये भी पढ़ें- आज सुबह 11 बजे देशवासियों से Mann Ki Baat की करेंगे पीएम मोदी, बीजेपी के ट्वीटर हैंडल पर भी सुन करते हैं मन की बात
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।