PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज देशवासियों से अपने “मन की बात” (Mann Ki Baat) करेंगे. पीएम मोदी हर बार की तरह रेडियो कार्यक्रम के जरिए “मन की बात” (Mann Ki Baat) करते हुए देशवासियों के सामने अपनी बात रखेंगे. बता दें कि हर महीने के अंतिम रविवार को होने वाला प्रधानमंत्री का यह खास कार्यक्रम सुबह 11 बजे आकाशवाणी और डीडी चैनलों पर प्रसारित होता है.
कार्यक्रम के जरिए शेयर करेंगे सुझाव और अनुभव
PM Shri @narendramodi will share his thoughts through the #MannKiBaat programme on 25th September at 11 AM.
Do tune in and listen live:
• https://t.co/ZFyEVlesOi
• https://t.co/vpP0MIos7C
• https://t.co/lcXkSnOnsV
• https://t.co/gnKtriGm99 pic.twitter.com/6rSuRhBg96— BJP (@BJP4India) September 24, 2022
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कार्यक्रम “मन की बात” (Mann Ki Baat) का आज यानी रविवार 25 सितंबर को यह 93वां एपिसोड है. कार्यक्रम में पीएम जनता द्वारा भेजे गए विचार और सुझाव पर होता है. जिसे वह कार्यक्रम के जरिए देशवासियों के सामने रखते हैं. इसके साथ ही वह अपना सुझाव और अनुभव भी शेयर करते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) केरल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे.
पिछले महीने कुपोषण मुद्दे पर हुई थी बात
बता दें, पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के कार्यक्रम “मन की बात” (Mann Ki Baat) को 23 भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसार भारती अपने आकाशवाणी नेटवर्क पर प्रसारित करता है. आप बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर जाकर इस कार्यक्रम को सुन सकते हैं. पीएम मोदी ने अपने पिछले एपिसोड में देशवासियों से कुपोषण के मुद्दे पर बात की थी. इस दौरान उन्होंने कुपोषण पर मन की बात करते हुए मदद करने का आवाह्न किया था. पीएम ने बताया, “कुपोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक झारखंड में अभियान चलाया जा रहा है. झारखंड के गिरिडीह में सांप-सीढ़ी का एक खेल तैयार किया गया है. खेल-खेल में बच्चे, अच्छी और खराब आदतों के बारे में सीखते हैं.”
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16 का नया प्रोमो हुआ रिलीज, गब्बर अवतार में नजर आए Salman Khan ने कंटेस्टंट्स को दी खुली चुनौती
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।