IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल हैदराबाद में टी20 सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया. जहां हाईस्कोर मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20 Series) को हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. इस तरह भारत ने पिछले 9 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में हराने में कामयाब रहा. भारत के इस जीत के हीरो रहे रन मशीन विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने चौथे विकेट के लिए 62 गेंदों में 104 रन की साझेदारी कर मैच को भारत के पाले में डाल दिया. वहीं, अंत में हार्दिक पंड्या ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली.
कैमरून ग्रिन का आतिशी अर्धशतक
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहली पारी में बल्लेबाजी (IND vs AUS T20 Series) करने आए कैमरून ग्रीन गेंदबाजों पर कहर बनकर टुटे. उन्होंने पॉवरप्ले के पहले 4 ओवरों में चौके और छक्के की बरसात कर 53 रन बटोरे. हालांकि पिछले मैच के हीरो रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कप्तान आरोन फिंच के रुप में भारत को पहली सफलता दिलाई. वहीं, खतरनाक दिख रहे ग्रीन को भुवनेश्वर कुमार ने अगले ओवर में चलता किया. जिसके बाद भारतीय गेंदबाज और पूरी टीम ने राहत की सांस ली. मीडिल के ओवर में गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम पर दबाव बनाए रखा. हालांकि अंत में टीम डेविड और डेनियल सैम्स ने कुछ बड़े शॉट्स खेलकर टीम को 186 रनो तक पहुंचाया. जो इस पिच के लिहाज से अच्छा स्कोर था. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
कोहली और सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (IND vs AUS T20 Series) की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं, चौथे ओवर में कप्तान रोहित स्कोर बोर्ड की रन गती को बढ़ाने के चक्कर में कैच थमा बैठे. हालांकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने चौथे विकेट के लिए 104 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर मैच को भारत के लिए आसान कर दिया. सूर्यकुमार यादव ने कई बेहतरीन शॉट्स खेलते हुए 36 गेंदों में 69 रनों की आकर्षक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के भी निकले. वहीं, विराट ने 48 गेंदों में 63 रनों की खास पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए.
हार्दिक ने चौके के साथ लगाई मैच और सीरीज पर जीत की मुहर
खतरनाक दिख रहे सूर्यकुमार यादव को जोश हेजलवुड ने 14वें ओवर में फिंच के हाथों कैच कराकर टीम को तीसरी सफलता दिलाई. जिसके बाद बल्लेबजी करने आए हार्दिक पंड्या ने विराट के साथ पारी का आगे बढ़ाया. अंत के ओवर में टीम को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी. वहीं, डेनियल सैम्स ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला. जिसकी पहली ही गेंद पर विराट ने स्टेट में एक शानदार छक्का मारकर भारत को मैच (IND vs AUS T20 Series) में और करीब ले गए. हालांकि अगली ही गेंद पर वह कवर ड्राइव पर चौका मारने के प्रयास में फिंच के हाथों कैच हो गए. वहीं, अंत में बल्लेबाजी करने आए कार्तिक ने 1 रन लेकर पांड्या को स्ट्राइक दिया. हार्दिक ने 5वें गेंद पर चौका जड़कर टीम इंडिया की जीत और सीरीज पर मुहर लगाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेनियल सैम्स ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।