Shahid Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) चोट के कारण एशिया कप 2022 में नहीं खेल पाए थे. शुरु के मैचों में वह टीम के साथ ही रहे फिर बेहतर इलाज के लिए इंग्लैंड चले गए. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने PCB पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. Shahid Afridi ने पीसीबी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हैरान कर देने वाली बात कही है.
खुद के खर्चे से इलाज करा रहे हैं शाहीन- अफरीदी
दरअसल एक पाक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि- शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) खुद के खर्चे से इंग्लैंड गए हैं और ठीक होने के लिए पीसीबी ने उनके लिए कुछ नहीं किया है. अफरीदी ने पीसीबी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने यहां डॉक्टर की व्यवस्था की थी और इंग्लैंड ने शाहीन ने खुद यह व्यवस्था की है और अपने खर्चे पर ही उन्होंने यह सब किया है. पीसीबी ने उनके लिए कुछ नहीं किया है. अफरीदी के इस बयान के बाद पीसीबी पर कई सारे सवाल उठ रहे हैं.
श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में लगी थी चोट
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट के दौरान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) चोटील होकर मैदान से बाहर हो गए थे. जिसके कारण वह एशिया कप में भी नहीं खेल पाए. हालांकि एशिया कप के दौरान उनको भारतीय खिलाड़ियों से मिलते देखा गया था. बाद में वह इंग्लैंड के लिए चले गए थे. जिसपर पीसीबी के डॉक्टर ने कहा था कि उनको किसी विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख में रहने की आवश्यकता है. इसके बाद शाहीन अफरीदी लंदन चले गए थे. वहीं, अब शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इलाज में हुए खर्चे को लेकर बोर्ड को कटघरे में खड़ा कर दिया है. हालांकि अब यह देखने वाली बात होगी की पीसीबी की ओर से इसपर क्या जवाब आता है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में उनका चयन
फिलहाल इस वक्त शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) लंदन में रिहैब से गुजर रहे हैं. हालही में उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह जिम में थोड़ी कसरत करने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप तक उनके ठीक होकर मैदान पर लौटने की उम्मीद है. पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में उनको शामिल किया गया है. पाकिस्तान ने अपनी टी20 टीम का ऐलान गुरुवार को ही किया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी , शान मसूद और उस्मान कादिर
रिजर्व खिलाड़ी: फखर ज़मान, मोहम्मद हारिस और शाहनवाज दहानी.
ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं Virat Kohli!, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।