PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज जन्मदिन है. आज पीएम मोदी 72 साल के हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर आज का दिन देश के लिए भी ऐतिहासिक रहने वाला है. पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर देशवासियों को एक खास तोहफा देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में 8 चीतों को छोडेंगे. बता दें कि 70 साल के बाद भारत की धरती पर चीता कदम रखेंगे. इन चीतों को नामीबिया से भारत लाया जा रहा है.
खाली पेट 16 घंटे का सफर करेंगे चीते
Cheetahs brought from Namibia by Charter Cargo flight Boeing 747
Read @ANI Story | https://t.co/qpItj3i0O9#Cheetahs #Namibia #Boeing747 pic.twitter.com/N62i1ZRqUO
— ANI Digital (@ani_digital) September 16, 2022
पीएम मोदी के जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) के मौके पर नामीबिया से स्पेशल बोईंग 747 विमान 8 चीतों को लेकर भारत के लिए रवाना हो चुका है. बता दें कि यात्रा के दौरान 16 घंटे तक चीते खाली पेट रहेंगे. एमपी के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जेएस चौहान ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एहतियात के तौर पर यह अनिवार्य है कि यात्रा शुरू करते समय जानवर को खाली पेट खाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नामीबिया से राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा के दौरान चीतों को कोई भोजन नहीं दिया जाएगा. इस तरह की सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि लंबी यात्रा जानवरों में मतली जैसी भावना पैदा कर सकती है जिससे अन्य जटिलताएं हो सकती हैं. भारत आ रहें 8 चीतों में 3 नर और 5 मादा हैं.
जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी का कार्यक्रम
जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)आज सुबह 9:40 बजे स्पेशल विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे. जहां से पीएम सिधे कूनो राष्ट्रीय उद्यान के लिए रवाना होंगे. जहां वह नामीबिया से आ रहे 8 चीतों को बाड़े में छोड़ेगे. इसके साथ ही पीएम स्व सहायता समूह में शामिल होकर ग्रुप की महिलाओं से बातचीत करेंगे. करहाल स्टेडियम प्रधानमंत्री आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
बीजेपी आयोजित कर रही ‘सेवा पखवाड़ा’
पीएम मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) को लेकर बीजेपी ने आज से 2 अक्टूबर तक ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ आयोजित कर रही है. ‘‘सेवा पखवाड़ा’’के तहत बीजेपी रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और ‘‘विविधता में एकता’’जैसे अनेको कार्यक्रमों का आयोजन कर पीएम मोदी के जन्मदिवस का उत्सव मनाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि महात्मा गांधी की जयंती तक आयोजित होने वाले इस ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ का मुख्य उद्देश्य ‘‘गरीबों, शोषितों, वंचितों तक पहुंच सुनिश्चित करना और उनके जीवन में गुणात्मक सुधार लाना है.
ये भी पढ़ें- Azam Khan से मिलने दिल्ली पहुंचे Akhilesh Yadav, दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक हुई बातचीत
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।