Kohinoor Diamond: ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth-II) का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया. महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद से ही कोहिनूर हीरे (Kohinoor Diamond) को लेकर चर्चा शुरु हो गई है. लोगों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि क्वीन एलिजाबेथ के बाद अब यह कीमती कोहिनूर हीरे (Kohinoor Diamond) से जड़ा हुआ मुकुट किसे मिलेगा.?
किसके सिर की शान बढ़ाएगा कोहिनूर जड़ा मुकुट?
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटने पर 70 साल से अधिक समय तक शासन किया. इस दौरान कोहिनूर हीरे (Kohinoor Diamond) से जड़ा हुआ मुकुट उनकी शान बढ़ाता रहा. हालांकि उनके निधन के बाद कई लोगों का सुझाव है कि कोहिनूर जड़ित मुकुट को अगले सम्राट यानी किंग चार्ल्स तृतीय को सौंप देना चाहिए. हांलाकि, ब्रिटेन के राज परिवार और कोहिनूर के इतिहास के अनुसार, हीरा अलगी रानी कंसोर्ट कैमिला पार्कर बाउल्स (Camilla Parker Bowles) को समर्पित किया जाना चाहिए.
महारानी ने की थी ये घोषणा
बता दें कि कोहिनूर हीरा (Kohinoor Diamond) मौजूदा समय में प्लेटिनम के मुकुट में है, जिसे महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth-II) ने इंग्लैंड के सम्राट के रूप में अपने शासनकाल के दौरान पहना था. इस साल फरवरी में, महारानी ने घोषणा की थी कि जब चार्ल्स इंग्लैंड में राजशाही की बागडोर संभालेंगे तो कैमिला पार्कर बाउल्स क्वीन कंसोर्ट बनेंगी. ऐसे में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद कैमिला के सिर पर कोहिनूर जड़ा मुकुट पहनाया जा सकता है.
भारत में मिला था कोहिनूर सबसे किमती हीरा
कोहिनूर को अक्सर दुनिया के सबसे कीमती हीरे (Kohinoor Diamond) के रूप में जाना जाता है, जिसका वजन 105.6 कैरेट का होता है. बता दें कि कोहिनूर का हीरा भारत में 14वीं सदी में मिला था. यह कीमती हीरा आंध्र प्रदेश के गुंटूर में काकतीय राजवंश के शासनकाल में मिला था. जानकारी के अनुसार वारंगल में एक हिंदू मंदिर में इसे देवता की एक आंख के रूप में इस्तेमाल किया गया था, जिसके बाद मलिक काफूर (अलाउद्दीन खिलजी का जनरल) ने इसे लूट लिया था.
मुगल साम्राज्य के कई शासकों को कोहिनूर सौंपे जाने के बाद, सिख महाराजा रणजीत ने लाहौर में इसे अपने अधिकार में ले लिया और पंजाब आ गए. महाराज रणजीत सिंह के बेटे दिलीप सिंह के शासन के दौरान पंजाब के कब्जे के बाद 1849 में महारानी विक्टोरिया को हीरा दिया गया था. कोहिनूर (Kohinoor Diamond) वर्तमान में ब्रिटेन की महारानी के मुकुट में स्थापित है, जो टॉवर ऑफ लंदन के ज्वेल हाउस में संग्रहीत है.
ये भी पढ़ें- SL vs Pak: श्रीलंकाई स्पिनरों के आगे पानी भरते नजर आए पाकिस्तानी बल्लेबाज, फाइनल से पहले पाकिस्तान पस्त
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।