Times24-TV-Logo-Main

Honey Singh Divorce: हनी सिंह और शालिनी तलवार का हुआ तलाक, कॉलेज के दिनों में शुरु हुई थी दोनों की लव-स्टोरी

Honey Singh Divorce: हनी सिंह और शालिनी तलवार का हुआ तलाक, कॉलेज के दिनों में शुरु हुई थी दोनों की लव-स्टोरी

Honey Singh Divorce: फेमस सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) ने अपनी पत्नी शालिनी तलवार से तलाक ले लिया है. दिल्ली के साकेत जिला के फैमिली कोर्ट में हुई केस की सुनवाई के बाद हनी सिंह और शालिनी के तलाक (Honey Singh Divorce) पर मुहर लगी. साथ ही मीडिया में आ रही खबरों की माने तो हनी सिंह एलिमनी यानी गुजारा भत्ता के तौर पर अपनी एक्स वाईफ शालिनी तलवार (Shalini Talwar) को 1 करोड़ रुपये की बड़ी राशी देंगे.

हनी सिंह और शालिनी तलवार का तलाक

Honey Singh Divorce

रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को हनी सिंह (Honey Singh) और शालिनी तलवार (Shalini Talwar)के केस को लेकर कोर्ट में काफी देर तक सुनवाई हुई. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप और प्रत्यारोप लगाए. जिसके बाद हनी सिंह और शालिनी तलवार के पति और पत्नि के रिश्ते को तलाक के मोड़ (Honey Singh Divorce) पर खत्म किया गया. वहीं, शालिनी तलवार की ओर से एलिमनी के तौर पर हनी सिंह से 10 करोड़ रूपये की मांग की गई थी. हालांकि 1 करोड़ की एलिमनी पर दोनों ने सहमति जताई. जिसके बाद हनी सिंह ने 1 करोड़ चेक सील्ड शालिनी को सौंपा. अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च 2023 को होगी. जिसमें तलाक के बाद की कार्यवाही की जा सकती है.

शालिनी ने हनी सिंह पर लगाए थे गंभीर आरोप

Honey Singh Divorce

आपको बता दें कि पिछले कुछ साल से इन दोनों के आपसी रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे. जिसको लेकर पिछले साल दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शालिनी तलवार ने हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. इस दौरान शालिनी ने हनी सिंह ((Honey Singh Divorce) ) पर मारपीट और बदसलूकी करने के साथ ही कई संगिन आरोप भी लगाए थे. शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने हनी पर अन्य कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाने का भी आरोप लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह मेरे साथ जानवरों की तरह सलूक करते हैं.

हनी ने सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद

Honey Singh Divorce

शालिनी तलवार द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को हनी सिंह (Honey Singh) ने बेबुनियाद बताया था. इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था. आपको बता दें कि दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी. लेकिन उससे भी दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे. कॉलेज में ही हनी सिंह और शालिनी तलवार की मुलाकात हुई थी. जहां इनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. वहीं, शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी करने का फैसला किया था. वहीं, शादी के दस साल बाद दोनों का तलाक (Honey Singh Divorce) हो गया.

ये भी पढ़ें- Kohinoor Diamond: क्विन एलिजाबेथ के निधन के बाद किसके सिर सजेगा कोहिनूर?, भारत के इस राज्य में मिला था कीमती हीरा

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *