Times24-TV-Logo-Main

Sidhu Musewala के पिता बलकौर सिंह को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- सिद्धू से खतरनाक होगा तेरा अंजाम

Sidhu Musewala के पिता बलकौर सिंह को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- सिद्धू से खतरनाक होगा तेरा अंजाम

मानसा: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) हत्‍याकांड के से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या कराने वाला कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने अब सिद्धू के पिता को भी जान से मारने की धमकी दी है. यह धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई है. जो चेतावनी सोपू ग्रुप से दी गई है. मेल में धमकी भरे अंदाज में कहा गया है कि- ”100 बात की एक बात अगर तू ज्‍यादा बोला तो तेरा हाल सिद्धू से ज्‍यादा खतरनाक और भयानक होगा.

सिद्धू जैसी हालत करने की धमकी

Sidhu Musewala

हालांकि इस मामले पर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) के पिता बलकौर सिंह ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. उनके पिता को यह धमकी सिद्धू मूसेवाला की ई-मेल आईडी पर भेजी गई है. धमकी देने वाले ने लिखा कि –

‘सुनो सिद्धू मूसेवाला के बाप, लॉरेंस, जग्गू भगवानपुरिया हमारे भाईयों की सुरक्षा को लेकर अगर कुछ बोलेगा तो पता भी नहीं लगेगा. तुझे मार कर चले जाएंगे. तू और तेरा बेटा इस देश के मालिक नहीं हो. जो तुम चाहोगे, उसे सुरक्षा मिलेगी. तेरे बेटे ने हमारे भाईयों को मरवाया और हमने तेरे बेटे को मार दिया. हम भूले नहीं हैं मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा का फेक एनकाउंटर हुआ है. तुम्हें भी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि यह सब तेरे दबाव में हुआ है.’

इस बात से नाराज हैं लॉरेंस गैंग

Lawrence Bishnoi

 

धमकी भरा मेल सामने आने के बाद पंजाब पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि ईमेल भेजने वाले के बारे में पता लगया जा रहा है. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या के बाद उनके पिता बलकौर सिंह ने गैंगस्टर लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया की सिक्योरिटी का मुद्दा उठाते रहे हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि- ‘जो कानून आम आदमी के लिए बने, उसका फायदा गैंगस्टर उठा रहे हैं. लॉरेंस और जग्गू पर इतने पर्चे हैं, फिर भी उन्हें सिक्योरिटी दी जा रही है. वह आम आदमी की तरह पेशी पर क्यों नहीं जाते?’ माना जा रहा है कि इसी बात को लेकर उन्हें यह धमकी भरा ईमेल किया गया है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रवक्ता Sambit Patra का बड़ा दावा, कहा- इतने दिनों के अंदर गिरफ्तार होंगे मनीष सिसोदिया

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *