Times24-TV-Logo-Main

SL vs Pak: श्रीलंकाई स्पिनरों के आगे पानी भरते नजर आए पाकिस्तानी बल्लेबाज, फाइनल से पहले पाकिस्तान पस्त

SL vs Pak: श्रीलंकाई स्पिनरों के आगे पानी भरते नजर आए पाकिस्तानी बल्लेबाज, फाइनल से पहले पाकिस्तान पस्त

SL vs Pak: एशिया कप 2022 के सुपर 4 का अंतिम मुकाबला शुक्रवार को श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs Pak) के बीच खेला गया. जहां श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.1 ओवर में ही 121 रन पर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच ही रविवार को फाइनल मुकाबला भी खेला जाना है.

स्पिनर्स के सामने नहीं टिक सके पाकिस्तान के बल्लेबाज

SL vs Pak

श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उसके स्पिनर्स ने इस फैसले को बिल्कुल सही साबित किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की (SL vs Pak) शुरुआत अच्छी नहीं रही. शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान आज 14 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि पावरप्ले में पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए थे. पावरप्ले खत्म होने के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने स्पिनर्स के हाथ में गेंद थमाई. जिनके सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज पानी भरते नजर आए. और पूरी पाकिस्तान की टीम 121 रन पर सिमट गई. उनकी ओर से टीम के लिए सबसे ज्यादा कप्तान बाबर आजम ने 30 रन बनाए. वहीं, आसिफ अली और हसन अली तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं, हसरंगा, महीश तिक्षना और प्रमोद मदुशन ने 2-2 विकेट लिए. जबकि धनंजय डि सिल्वा और चामिका करुणारत्ने को एक- एक सफलता हाथ लगी.

पाथुम निसांका ने जड़ा अर्धशतक

SL vs Pak

पाकिस्तान से मिले 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम (SL vs Pak) की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही. महज 2 रन के अंदर ही उसके 2 विकेट गिर गए थे. हालांकि हालांकि सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका एक छोर पर डटे रहे. पाथुम निसांका ने भानुका राजपक्षे और कप्तान दासुन शनाका के साथ छोटी और अहम साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा. निसांका ने जहां 48 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए. वहीं, राजपक्षे (24) और शनाका ने (21) रनों की पारी खेली. इस तरह से श्रीलंका ने 17 ओवर में 124 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया. वहीं, पाकिस्तान को चेताया की उन्हें कमजोर टीम समझने की भूल न करे. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हसनैन और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट हासिल किए. वहीं, उस्मान कादरी को 1 सफलता हाथ लगी.

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा फाइनल

SL vs Pak

बता दें की एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs Pak) के बीच खेला जाएगा. जो 11 सितंबर रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें एशिया कप से बाहर हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Side Effects Of Using AC: एसी में ज्यादा देर तक रहना आपके लिए हो सकता है खतरनाक, स्वास्थ्य से जुड़ी हो सकती हैं ये परेशानियां

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *