नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा लागू की गई नई शराब नीति 1 सिंतबर से पुरानी व्यवस्था (2021-22) में बदल गई है. बता दें कि दिल्ली में नई शराब नीति को लेकर कई सारा बवाल हुआ था. राज्यपाल द्वारा नई नीति की जांच कराने की मांग की गई थी. जिसको लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर और उनके ठिकानों पर सीबीआई की रेड हुई. भारी हंगामे के बाद दिल्ली सरकार को नई शराब नीति में बदलाव करना पड़ा है. इस बीच भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाए है . बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि- खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले केजरीवाल आज भ्रष्टाचारी बन गए हैं.
संबित ने केजरीवाल से मांगे 5 जवाब
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस किया. इस दौरान वह दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. संबित ने कहा कि-आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई आबकारी नीति पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने उनसे 5 इन सवालों का जवाब मांगा हैं.
1. नई आबकारी नीति को लेकर गठित विशेषज्ञ समिति की सिफारिश को क्यों दरकिनार किया?
2. शराब की बिक्री ज्यादा होने के बाद भी लाभ कम क्यों हुआ?
3. ब्लैकलिस्टेड कंपनी को ठेके क्यों दिए?
4. ठेकेदारों के 144 करोड़ क्यों माफ किया?
5. होलसेलर का कमीशन 2 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत क्यों किया?
जल्द गिरफ्तार होंगे मनीष सिसोदिया- संबित पात्रा
इसके साथ ही संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि- अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी को लेकर (इस तरह की बात बोलना की क्लीन चीट मिल गई) गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह कह रहे हैं कि जांच में कुछ नहीं मिला है. लेकिन अगले तीन-चार दिनों के अंदर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. और जनता के सामने सारी सच्चाई आ जाएगी. पात्रा ने कहा कि जिस अन्ना हजारे की उंगली पकड़कर केजरीवाल बड़े हुए, वह भी आज उनकी नीयत पर सवाल उठा रहे हैं. यदि कोई कट्टर भ्रष्टाचारी है तो पूरे विश्व में आम आदमी पार्टी इसका उदाहरण है.
केजरीवाल जी इन 5 सवालों के जवाब दे दीजिए –
1- कमीशन के रिकमेंडेशन को ताक पर क्यों रखा?
2- बोतल तो ज्यादा बिकी, लेकिन पैसा कम क्यों आया?
3- आपने ब्लैकलिस्टेड कंपनी को ठेके क्यों दिए?
4- आपने 2% से 12% कमीशन होलसेलर का क्यों बढ़ाया?
5- 144 करोड़ रुपये क्यों माफ किए? pic.twitter.com/rA5VUIejhl— BJP (@BJP4India) September 1, 2022
ये भी पढ़ें- Health Tips: बारिश के समय मच्छरों के काटने से होती हैं ये गंभीर बीमारियां, इस तरह आसानी से कर सकते हैं बचाव
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।