Times24-TV-Logo-Main

Sambit Patra ने कांग्रेस पर पैसे बांटकर वोट बटोरने का लगाया आरोप, वीडियो को शेयर करते हुए कही ये बात…

Sambit Patra ने कांग्रेस पर पैसे बांटकर वोट बटोरने का लगाया आरोप, वीडियो को शेयर करते हुए कही ये बात…

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में अगले महीने दो चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है. इस बीच सभी राजनीतिक दल अपने पार्टी प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस पर गुजरात के विधानसभा चुनाव में वोट जुटाने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने एक वीडियो शेयर करते हुए यह आरोप लगाया है कि गुजरात के वडोदरा के डभोई से कांग्रेस के उम्मीदवार बालकृष्ण ढोलर चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को पैसे बांटकर वोट देने की अपील कर रहे हैं.

 

पात्रा ने पैसे बांटने का वीडियो किया शेयर

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने चुनाव प्रचार के दौरान का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा कि- कांग्रेस गुजरात चुनाव में पैसे देकर वोट जुटाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि- चुनाव प्रचार में पैसे बांटकर वडोदरा के डभोई से कांग्रेस प्रत्याशी बालकृष्ण ढोलर वोट की अपील कर रहे हैं. कांग्रेस पर गुजरात को दुनिया भर में बदनाम करने का आरोप लगाते हुए पात्रा ने आगे कहा, गुजरात की जनता, गुजरात को दुनिया भर में बदनाम करने वाले लोगों के किसी भी प्रकार के झांसे में नहीं आने वाली है.

आप के चुनावी वादों पर भी उठाया सवाल

Sambit Patra

इसके साथ ही संबित पात्रा (Sambit Patra) ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान झूठे चुनावी वादे कर जनता को धोखा देने और पंजाब की चिंता छोड़कर चुनावी राज्यों में व्यस्त रहने का आरोप लगाया. पात्रा ने कहा कि- “झूठे और चुनावी वादे कर जनता को धोखा देना आप की पहचान बन चुकी है. पंजाब के विभिन्न विभागों के संविदाकर्मी अपनी मांग को लेकर सड़कों पर हैं, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान को पंजाब से ज्यादा चुनाव की चिंता हैं. आज पंजाब का किसान हो या नौजवान, हर वर्ग सड़कों पर है और सीएम चुनावी प्रचार में.”

1 और 5 दिसंबर को होगा चुनाव

Gujarat Assembly Election

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होना है. सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार और प्रबंधन में पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की तरफ से खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है. कांग्रेस भी 27 साल के बाद सत्ता में वापसी करने की हरसंभव कोशिश कर रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल गुजरात के लगातार दौरे कर रहे हैं. गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी लगभग 40 सीटों पर गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ (Gujarat Assembly Election) रही है. इस बीच संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस पर पैसे देकर वोट बटोरने का आरोप लगाया है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी की कांग्रेस पर इसका क्या रिएक्शन सामने आता है.

ये भी पढ़ें- Sanju Samson को एक भी मैच में मौका नहीं देने पर हार्दिक पांड्या की सफाई, कहा- ‘इस खास वजह से सैमसन को प्लेइंग 11 में नहीं मिली जगह’

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *