KRK Bhediya Review: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की मच अवेटेड फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को सिनेमाघरो रिलीज होगी. फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की स्टारकास्ट ‘भेड़िया’ के प्रमोशन में जोर शोर से लगे हुए हैं. इस बीच कमाल राशिद खान (KRK) ने वरुण धवन-कृति सेनन स्टारर ‘भेड़िया’ पर फिर निशाना साधा है. गौरतलब है कि केआरके बॉलीवुड की फिल्मों को सेल्फ रिव्यू देने के लिए जाने जाते हैं.
‘भेड़िया’ हॉलीवुड फिल्म की कॉपी- KRK
Film #Bhediya concept is looted from Rahul Roy’s film #Junoon and this foreign film. pic.twitter.com/hltnjQRc3v
— KRK (@kamaalrkhan) November 23, 2022
केआरके (KRK) ने वरुण धवन (Varun Dhawan) की अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ को 1999 में आई राहुल रॉय की फिल्म ‘जुनून’ की कॉपी बताया था. वहीं अब उन्होंने इसे एक हॉलीवुड फिल्म की कॉपी बताया है. केआरके ने ट्वीट करते हुए ‘भेडिया’ के पोस्टर के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘मॉर्बियस’के पोस्ट कंबाइन कर शेयर किया है. इस के साथ उन्होंने लिखा,” राहुल रॉय की फिल्म ‘जुनून’ और इस फॉरेन फिल्म से ‘भेड़िया’ का कॉन्सेप्ट लूटा गया है. केआरके ने फोटो के कैप्शन में भी लिथा है पोस्टर एंड कॉन्सेप्ट कॉपी बाय हॉलीवुड एंड ‘जुनून.’
हॉरर कॉमेडी फिल्म है भेड़िया
Jungle jungle pata chala hai ki 🐺 aa raha hai! #Bhediya releases in 3D & 2D this Friday!
Book tickets now: https://t.co/XgxQAi9jm6https://t.co/ESY7KxshvG pic.twitter.com/wwQY3tXabN
— Maddockfilms (@MaddockFilms) November 23, 2022
आपको बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ इस 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है, जिसे ‘स्त्री’ फेम डायरेक्टर अमर कौशिक ने बनाया है. ‘भेड़िया’ में वरुण धवन की को-स्टार और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी कैमियो रोल में नजर आएंगी. फिल्म में दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक भी अहम किरदार में नजर आएंगें.
ये भी पढ़ें- Sambit Patra ने कांग्रेस पर पैस बांटकर वोट बटोरने का लगाया आरोप, वीडियो को शेयर करते हुए कही ये बात…
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।