मुंबई: देश भर में इस समय गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. हर्षोल्लास के साथ लोग अपने-अपने घरों में बप्पा का स्वागत कर रहे हैं. बॉलीवुड भी इस मामले में पीछे नहीं है. कई सेलेब्स ने अपने घर गणपति जी को विराजमान कर उनकी पूजा अर्चना किया. इस मौके पर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता ने भी अपने घर गणपति जी को विराजमान कर उनका स्वागत किया है. इस मौके पर उनके घर भाई सलमान खान (Salman Khan) समेत कई सितारे गणपति जी के पूजा में शामिल हुए.
सलमान ने उतारी बप्पा की आरती
View this post on Instagram
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) हर साल की तरह इस बार भी बड़े ही धूम-धाम के साथ गणपति जी का पूजा किया. जिसकी एक क्लिप उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी. सलमान खान का यह अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में सलमान खान बप्पा की आरती उतारते दिख रहे हैं, इसके साथ ही वह बप्पा के गानों पर झूमते हुए ताली भी बजाते नजर आए. पोस्ट शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा- ‘गणपति बप्पा मोरिया’.
गणपति पूजा में शामिल हुआ परिवार
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा ने गणपति की पूजा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे थे. जिसमें सलमान की दोस्त कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल भी पहुंचे थे. इस दौरान विक्की पीले रंग के कुर्ते में दिखें तो वहीं, कैटरीना भी हल्के पिला रंग के सूट में दिखाई दी. इसके अलाव रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ पहुंचे तो वहीं, सलमान से पहले उनके भाई अरबाज, सोहेल और उनकी मां गणपति के दर्शन को पहुंची थी. इसके अलावा कई स्टार भी पूजा में शामिल हुए.
जन्मदिन के मौके पर रीलीज होगी अगली फिल्म
वहीं, यदि सलमान खान (Salman Khan) के वर्क फ्रंट की बात करे तो उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ उनके जन्मदिन के मौके पर 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. पहले इस फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दीवाली’ था लेकिन सलमान को यह नाम कुछ पसंद नहीं आ रहा था. जिसके बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर ‘किसी का भाई किसी की जान’ रखने का फैसला किया. इसके अलावा वह टाइगर सीरीज की अगली फिल्म ‘टाइगर थ्री’ में काम कर रहे है. जिसमें वह एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. टाइगर सीरीज की दोनों फिल्में हिट रही है. ऐसे में उनके फैंस को इसकी अगली कड़ी ‘टाइगर थ्री’ का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ेः Monsoon Destinations। मानसून में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।