Times24-TV-Logo-Main

IND vs HK: सूर्या और कोहली के शानदार अर्धशतक की बदौलत सुपर-4 में टीम इंडिया, अगले संडे इस टीम के साथ होगा अगला मुकाबला

IND vs HK: सूर्या और कोहली के शानदार अर्धशतक की बदौलत सुपर-4 में टीम इंडिया, अगले संडे इस टीम के साथ होगा अगला मुकाबला

IND vs HK: एशिया कप 2022 में भारत का जलवा बरकरार है. भारतीय टीम ने हॉन्ग कॉन्ग (IND vs HK) के खिलाफ खेले गए अपने दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराकर ग्रुप में शिर्ष पर कायम है. इस जीत के सााथ ही भारत ने सुपर फोर में अपनी जगह पक्की कर ली है.

मैच में भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतकिय पारी खेली. वहीं, गेंदबाजों द्वारा भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला.

रोहित ने दिलाइ तेज शुरुआत

INDvsHKG

बुधवार 31 अगस्त को खेले गए दोनों टीमों (IND vs HK) के बीच इस मुकाबले में जहां भारतीय टीम का लक्ष्य जीत के साथ सुपर फोर में जगह बनाने पर थी. वहीं, टॉस जीतकर हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निजाकत खान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. वहीं, पारी की शुरुआत करने टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उपकप्तान केएल. राहुल (KL Rahul) मैदान पर उतरे. रोहित ने टीम को तेज शुरुआत तो दिलाई लेकिन वे बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए और चौथे ओवर में विकेट खोकर पवेलियन की ओर लौट पड़े. इसके बाद केएल राहुल और कोहली ने पारी को बरकरार रखा.

सूर्या और कोहली का शानदार अर्धशतक

INDvsHKG

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आउट होने के बाद राहुल और कोहली विकेट पर जरुर टिके रहे. लेकिन इस दौरान टीम (IND vs HK) की रन औसत टी-20 के लिहाज से अच्छी नहीं रही. केएल राहुल 39 गेंदों में सिर्फ 36 रन ही बना सके.

इस दौरान उन्होंने दो छक्के भी लगाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पूरे मैच का नक्शा ही बदल दिया. एक तरफ जहां विराट कोहली (Virat Kohli) काफी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं, क्रिज पर आते ही सूर्या ने ताबड़तोड़ बड़े शॉट खेलना चालू कर दिया. दोनों के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई. कोहली ने जहां 44 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली वहीं, सूर्या ने महज 26 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे. जिसकी सहायता से टीम 2 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.

लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही हॉन्ग कॉन्ग -Asia Cup 2022

INDvsHKG

भारतीय टीम की अपेक्षा हॉन्ग कॉन्ग (IND vs HK) कागज और मैदान दोनों ही जगहों पर एक कमजोर टीम है. वहीं, उसे 193 रनों का मजबूत लक्ष्य मिला था. हालांकि टीम के बल्लेबाज लक्ष्य तो हासिल नहीं कर पाए. लेकिन अच्छी बल्लेबाजी का नजारा जरूर पेश किया.

हालांकि दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने यासिम मुर्तजा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए बाबर हयात ने 41 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.

बाकि के अन्य बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां जरूर खेली लेकिन वे 193 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे. हॉन्ग कॉन्ग की पूरी टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी. ग्रुप का अगला मैच अब पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा. यहां जीतने वाली टीम भारत के खिलाफ 04 सितंबर को अगला मैच खेलेगी.

ये भी पढ़ेः Salman Khan ने उतारी बप्पा की आरती, गणपति पूजा के लिए अर्पिता के घर पर जुटा परिवार, देखें-VIDEO

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *