5G Internet Service Launch: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज महीने की पहली तारीख को देशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने आज देश में 5जी इंटनेट सर्विस सेवा (5G Internet Service) को लांच किया है. इसके साथ ही अब हम नेटवर्क की दुनिया में 5वें जनरेशन में पहुंच गए हैं. इस मौके पर इंडियन मोबाइल कांग्रेस की भी शुरुआत की गई है. जो दिल्ली के प्रगति मैदान में चार दिनों तक चलेगी.
पहले के मुकाबले मिलेगा 10 गुना ज्यादा स्पीड
देश में 5जी इंटनेट सर्विस (5G Internet Service) को लांच करने के बाद खुद पीएम मोदी (Narendra Modi) ने इसका अनुभव भी किया. उन्होंने यह जाना कि 5जी सर्विस 4जी के मुकाबले बेहतर ढंग से कैसे काम करती है. बता दें कि 5जी लांच होने से उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले 10 गुना बेहतर स्पीड, कनेक्टिविटी और वॉयस क्वालिटी का आनंद उठा सकेंगे.
वहीं, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के सामने देश के प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों ने भारत में 5G तकनीक की क्षमता दिखाने के लिए कई तकनीकों का प्रदर्शन किया. वहीं, इस खास मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि- साल 2023 के अंत तक देश के हर कोने में जियो 5जी की सेवा पहुंचा दी जाएगी.
टेलीकॉम इंडस्ट्री में आएगी क्रांति
Delhi| Telecom industry will further ignite digital dreams of 1.3 billion Indians & thousands of enterprises. It'll set stage for country to become 5 trillion dollar economy in next 3 years with a trillion dollar contribution: Kumar Mangalam Birla, chairman of Aditya Birla Group pic.twitter.com/XmPttEWq0Q
— ANI (@ANI) October 1, 2022
आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला (Mangalam Birla) ने कहा कि- देश में 5जी युग की शुरुआत (5G Internet Service) के बाद टेलीकॉम इंडस्ट्री में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इससे 1.3 अरब भारतीयों और हजारों उद्यमों के डिजिटल सपनों को प्रज्वलित करने में मदद मिलेगी. यह देश के लिए अगले 3 सालों में एक ट्रिलियन डॉलर के योगदान के साथ 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए मंच तैयार करेगा.
ये भी पढ़ें- T20 विश्वकप से बाहर नहीं हुए हैं Jasprit Bumrah- सौरव गांगुली, बुमराह की चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।