Jasprit Bumrah Injury Update: टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. इस बीच 29 सितंबर गुरुवार को यह खबर आती है कि बुमराह चोट के कारण साउथ अफ्रीका सीरीज और टी20 विश्वकप 2022 से बाहर हो गए हैं. इस बीच बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.
विश्वकप से बाहर नहीं हुए हैं बुमराह- गांगुली
The BCCI president said that he was keeping his "fingers crossed" over Jasprit Bumrah, and that a final decision could be taken in the "next two or three days" 🤞
Full story 👉 https://t.co/jU10xLp0Jw #T20WorldCup pic.twitter.com/Z1kjqDFCod
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 1, 2022
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बुमराह की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज से बाहर हो गए है. उनकी जगह टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बुमराह के टी20 विश्वकप 2022 खेलने पर कहा कि- टूर्नामेंट के शुरु होने में अभी समय है. ऐसे में जसप्रीत बुमरहा अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं.
बुमराह को बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर
28 वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ की चोट (बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर) से परेशान हैं. बता दें कि यह चोट गेंदबाजों को अक्सर रनिंग करते समय कंधे पर अधिक जोर देने की वजह से होता है. ऐसे में उनके हड्डियों में फ्रैक्चर आ जाता है. जिसके कारण खिलाड़ियों को काफी दर्द का सामना करना पड़ता है. वहीं, समय पर सही इलाज नहीं मिलने पर यह गंभीर भी हो सकता है. बुमराह को भी यही परेशानियां हैं. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बुमराह को उनके एक्शन के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान ये बातें कही थी.
विकेट टेकर गेंदबाज हैं बुमराह
बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साल 2016 में डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन के चलते काफी सुर्खियां बटोरी. वहीं, उनकी खतरनाक यार्कर के आगे तो विश्व के अच्छे-अच्छे बल्लेबाज खेलने में नाकाम रहे. वह आईपीएल हो या भारतीय क्रिकेट कप्तान को जब भी विकेट की तलाश होती थी तो वह बुमराह की हाथों में गेंद सौंपते थे. वहीं, बुमराह भी अपनी खतरनाक स्पीड और यार्कर से विकेट निकालकर टीम को सफलता दिला देते. वहीं, उनके करियर की बात करे तो. बुमराह ने अभी तक 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 128, वनडे में 121 और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 70 विकेट हैं.
ये भी पढ़ें- Benefits of Eating Cloves: रात के समय लौंग खाने से होते है ये अचूक फायदे, जानें सेवन करने का तरीका
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।