Rashmika Mandanna: साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अक्सर किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. बता दें कि इन दिनों रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉलीवुड ‘गुडबॉय’ (Goodbye) को लेकर चर्चाओं में हैं. बता दें कि यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी. हालही में रश्मिका ने उन दो अभिनेत्रियों का नाम बताया है, जिनके साथ वह काम करना पसंद करेंगी.
आलिया और सामंथा के साथ करना चाहती हैं काम
दरअसल हालही में एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया कि- वह साउथ की समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ काम करना पसंदे करेंगी. बता दें कि इससे पहले फिल्म पुष्पा द राइज में समांथा और रश्मिका अल्लू अर्जुन के साथ नजर आ चुके हैं. लेकिन समांथा ने फिल्म में सिर्फ एक आइटम सांग हि किया था. रश्मिका ने बताया कि सामंथा के साथ उनकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग और सामंथा हमेशा उनके साथ खड़ी रहती हैं.
वहीं, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के बारे में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने कहा कि- उनकी (आलिया भट्ट ) परफॉर्मेंस से हर कोई इंप्रेस्ड है. बातचीत के दौरान रश्मिका ने आगे कहा कि यदि उन्हें मौका मिला तो वह इन दोनों एक्ट्रेस के साथ एक रोड ट्रिप पर भी जाना चाहेंगी. इसके साथ ही उन्होंने सामंथा और आलिया के साथ एक ‘मैड कूल फिल्म’ बनाने की भी इच्छा जताई.
गुडबाय को लेकर चर्चा में हैं रश्मिका
यदि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गुडबॉय’ (Goodbye) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद हैं. उनकी यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथा ‘मिशन मजनू’ और रणबीर कपूर, अनिल कपूर के साथ ‘एनिमल’ बॉलीवुड की फिल्म में भी नजर आएंगी.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।