Times24-TV-Logo-Main

सिनेमाघरों में जलवा बिखेरने के बाद ओटीटी पर रिलीज होगी Pathaan, जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

सिनेमाघरों में जलवा बिखेरने के बाद ओटीटी पर रिलीज होगी Pathaan, जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Pathaan OTT Release:चार साल के लंबे अंतराल के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म रिलीज से पहले विवादों में भी घिरी हुई है. ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बिकिनी का रंग ‘भगवा’ होने की वजह से काफी विवाद हो रहा है. इस बीच ‘पठान’ (Pathaan) के ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

ओटीटी पर कब और कहां आएगी ‘पठान’

बता दें कि फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के ओटीटी रिलीज को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल डेट का ऐलान तो नहीं किया है. हालांकि फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को लेकर खबर है कि ग्लोबल ओटीटी जाइंट अमेजन ने इसे 200 करोड़ रुपये में इसके राइट्स का अधिकार ले लिया है. वहीं, फिल्म के ओटीटी पर रिलीज की बात करे तो यह मई महीने के मध्य सप्ताह तक ओटीटी पर आ सकती है.

 

‘पठान’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार

बता दें कि फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस को ‘पठान’ (Pathaan) का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म को हिंदी के अलावा दो भाषाओं तेलुगु और तमिल में भी रिलीज किया जाएगा. ‘पठान’(Pathaan) सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है और यश राज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूस किया है. मल्टी-स्टारर फिल्म 250 करोड़ के बड़े बजट के साथ बनाई गई है और फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Ben Stokes के चेन्नई में शामिल होते ही क्या था MS Dhoni रिएक्शन, CSK के सीईओ काशी विश्वनाथ ने इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *