CSK on Ben Stokes: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए शुक्रवार को हुए मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को अपने खेमें में शामिल कर लिया. स्टोक्स के लिए चेन्नई ने 16.25 करोड़ रुपए की भारी-भरकम बोली लगाई. इस कीमत के साथ वह आईपीएल नीलामी इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने. बेन स्टोक्स के चेन्नई में शामिल होने के बाद कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी बेहद खुश है.
सीएसके के सीईओ ने कही ये बात
Congratulations to @BenStokes38 on winning the #IPL2023 with Chennai Super Kings! 💛🦁🏏🏆 #CSK #WhistlePodu #IPLAuction pic.twitter.com/ggWSOzGk95
— T.S.Suresh (@editorsuresh) December 23, 2022
आईपीएल मिनी ऑक्शन के बाद सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को खरीदने पर खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इंग्लिश ऑलराउंडर को खरीदने पर एमएस धोनी का क्या रिएक्शन रहा. विश्वनाथ ने कहा, ‘हम स्टोक्स के लिए बेहद उत्साहित है. हम भाग्यशाली भी रहे कि निलामी के दौरान वह (Ben Stokes) आखिरी में आए. हमें एक ऑलराउंडर की दरकार थी और एमएस धोनी इस बात से खुश थे कि स्टोक्स हमारी स्क्वाड में आ गए हैं.’
चेन्नई के कप्तान बन सकते हैं स्टोक्स
CSK CEO feels that Stokes as CSK Captain is the call that MS Dhoni will take in future.#IPL2023 #CSK pic.twitter.com/RtefAzQdlQ
— Dr. Cric Point 🏏 (@drcricpoint) December 24, 2022
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के चेन्नई में शामिल होने पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें चेन्नई के अगले कप्तान के तौर पर देख रहे हैं. संभवतः मौजूदा कप्तना एमएस धोनी का यह आखिरी सीजन होगा. इस सवाल पर काशी विश्वनाथ ने कहा कि- ‘हां यहां कप्तानी का विकल्प है लेकिन यह कॉल एमएस धोनी लेंगे. सीएसके की टीम अब अच्छी नजर आ रही है और उम्मीद है कि हम अगले सीजन में अच्छा करेंगे. हम हमेशा एक प्रोसेस फॉलो करते हैं और इससे हमें अच्छा करने में मदद मिलती है.’
IPL 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड
MS Dhoni and his troops are ready for the IPL 2023 🔥
CSK fans, happy with the squad?🤔#CSK #IPL2023 #IPLAuction #Cricket #MSDhoni #BenStokes pic.twitter.com/UaZkeZ7vcC
— Wisden India (@WisdenIndia) December 23, 2022
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति और तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स (Ben Stokes), भगत वर्मा, अजय जादव मंडल, काइल जैमिसन, निशांत सिंधू, शेख रशीद और अजिंक्य रहाणे.
ये भी पढ़ें- Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल का नया दाम हुआ जारी, जाने अपने शहर में क्या है 1 लीटर पेट्रोल की नई कीमत?