Times24-TV-Logo-Main

बॉलीवुड की फिल्मों पर खुलकर बोले अभिनेता Pankaj Tripathi, बताया किस वजह से नहीं चल पा रही हैं हिंदी फिल्में

बॉलीवुड की फिल्मों पर खुलकर बोले अभिनेता Pankaj Tripathi, बताया किस वजह से नहीं चल पा रही हैं हिंदी फिल्में

Pankaj Tripathi On Hindi Films: बॉलीवुड की फिल्मों को बॉयकॉट करने का आजकल ट्रेंड चल रहा है. पिछले कुछ महिनों में फिल्में तो कई रिलीज हुई लेकिन कार्तिक आर्यन की भूल भैलया 2 को छोड़कर कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई. वहीं, साउथ की फिल्मों का बोलबाला रहा. बॉलीवुड की फिल्मों की इस दुर्दशा पर कालिन भैया यानी अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपनी बात रखी है. आईए जानते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों की खस्ता हालत के पीछे क्या कारण बताया.

मिर्जापुर 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं कालिन भैया

Pankaj Tripathi

दरअसल इन दिनों अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)अपनी आने वाली चर्चीत वेब सीरीज मिर्जापुर 3 की शूटिंग में बिजी हैं. जिसका इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से है. इसी बीच डीज्नी प्लस हॉट स्टार पर उनकी मशहूर सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के तीसरे सीजन का तीसरा पार्ट भी रिलीज हो गया है. ऐसे में पंकज त्रिपाठी ने सिनेमा को लेकर विशेष बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान एक्टर ने अपने काम करने के तरीके से साथ-साथ ओटीटी और फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सक्सेस/ फेल्योर को लेकर अपना नजरिया शेयर किया है.

ओटीटी और वेबसीरीज पर पंकज त्रिपाठी की राय

Pankaj Tripathi

बातचीत के दौरान जब पंकज त्रिपाठी पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) से यह पूछा गया कि- पहले लोगों का फिल्मों का इंतजार होता था. वहीं, अब लोगों का झुकाव वेब सीरीज ओर बढ़ा है. अब वेब सीरीज का लोग इंतजार करते हैंॽ इसपर पंकज त्रिपाठी ने कहा, “हां बिल्कुल. दर्शकों को अब सिनेमा हॉल तक जाने की मजबूरी नहीं है. सिनेमा ही उनकी सुविधाजनक स्क्रीन तक पहुंच रहा है. वे अपने समय से इसे देख सकते हैं. ओटीटी की पहुंच बड़ी है.”

अच्छा कंटेंट डिलीवर करने में असमर्थ बॉलीवुड- पंकज त्रिपाठी

Pankaj Tripathi

वहीं, जब पंजक त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) से अगला सवाल किया गया कि क्या ओटीटी के ज्यादा लोकप्रिय होने से फिल्म इंडस्ट्री मुश्किल में आ गई है? एक घबराहट है फिल्म वालों में कि लोग थियेटरों में नहीं जा रहे. इसे किस तरह से देख रहे हैं आपॽ इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “यह इस बात पर निर्भर होता है कि दर्शक किन फिल्मों को देखने सिनेमा हॉल में आते हैं. कंटेंट देखने की स्वतंत्रता तो है ही उनके पास. फिलहाल हिंदी इंडस्ट्री के लोग अच्छा कंटेंट डिलीवर नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में दर्शकों का उनसे जुड़ाव नहीं बन रहा है.”

ये भी पढ़ें- Queen Elizabeth Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी समेत दुनिया भर के नेताओं ने व्यक्त किया शोक

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *