Queen Elizabeth Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया है. महारानी एलिजाबेथ ने ब्रिटेन पर करीब 7 दशक से ज्यादा समय तक राज किया. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन (Queen Elizabeth Death) पर पूरे देश में शोक का माहौल है. उनके निधन पर ब्रिटेन में 10 दिनों के लिए राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. महारानी इतिहास के तमाम अहम पलों का हिस्सा रहीं. उनके निधन पर दुनियाभर के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ब्रिटेन की महारानी के निधन पर शोक जताते हुए शोक प्रकट किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
I had memorable meetings with Her Majesty Queen Elizabeth II during my UK visits in 2015 and 2018. I will never forget her warmth and kindness. During one of the meetings she showed me the handkerchief Mahatma Gandhi gifted her on her wedding. I will always cherish that gesture. pic.twitter.com/3aACbxhLgC
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन (Queen Elizabeth Death)पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने क्वीन के साथ बिताए अपने पलों को याद किया. बता दें कि पीएम मोदी साल 2015 और 2018 में ब्रिटेन का दौरा किया था. तब उन्हें क्वीन एलिजाबेथ ने उन्हें वो रुमाल दिखाया था, जो महात्मा गांधी ने उनकी शादी पर उन्हें दिया था. पीएम मोदी ने लिखा कि, “मैं उनकी उदारता और गर्मजोशी को भूल नहीं सकता हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.”
एफिल टावर की लाइटे बंद
Her Majesty Queen Elizabeth II embodied the British nation’s continuity and unity for over 70 years. I remember her as a friend of France, a kind-hearted queen who has left a lasting impression on her country and her century.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) September 8, 2022
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन (Queen Elizabeth Death) के बाद शोक जाहिर करते हुए फ्रांस ने एफिल टावर की लाइट्स बंद कर दी है. इतना ही नहीं प्रसिडेंट इमेनुअल मेक्रोन ने क्वीन एलिजाबेथ को ‘दयालु’ बताया. उन्होंने शोक प्रकट करते हुए कहा कि‘फ्रांस की दोस्त… जिन्होंने अपने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया याद
Our statement on the death of Queen Elizabeth II. pic.twitter.com/0n7pmVVg2w
— President Biden (@POTUS) September 8, 2022
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर (Queen Elizabeth Death) दो पन्नों का बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया कि, “दुनिया में हुए तमाम बदलावों के बीच क्वीन एलिजाबेथ की मौजूदगी ब्रिटेन के हर नागरिक के लिए गर्व की बात थी. इनमें कई ऐसे लोग भी शामिल थे, जो बिना उनके अपने देश को नहीं जानते थे. उनकी विरासत ब्रिटिश इतिहास के पन्नों में और हमारी दुनिया की कहानी में बहुत बड़ी होगी.”
ब्राजील ने किया राष्ट्रीय शोक घोषित
— Jair M. Bolsonaro 2️⃣2️⃣ (@jairbolsonaro) September 8, 2022
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन (Queen Elizabeth Death) के दुखद समाचार के बाद ब्राजील ने पूरे देश में तीन दिन का ऑफिशियल शोक घोषित किया है. प्रेसिडेंट जैर बोलसानेरो ने ट्वीट में लिखा है कि, ‘जब जिंदगी मुश्किल लगती है, बहादुर हार नहीं मानते, बल्कि वह अपने उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर प्रयास करते हैं. इन शब्दों के साथ क्वील एलिजाबेथ द्वितीय ने दिखाया कि वह कैसे केवल एक ब्रिटिश क्वीन नहीं थीं बल्कि हम सभी की क्वीन थी.’
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।