Mulayam Singh Yadav: सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) लंबे समय से बीमर चल रहे हैं. इस बीच कल 2 अक्टूबर रविवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को आईसीयू में रखा गया है. खबरों के मुताबिक उन्हें निमोनिया हुआ है. डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए रखे हुए हैं.
पिता से मिलने पहुंचे अखिलेश
#UPDATE | Haryana: Former UP CM & Samajwadi Party leader Mulayam Singh Yadav shifted to ICU at Medanta hospital in Gurugram https://t.co/9NhFJfwULH
— ANI (@ANI) October 2, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को निमोनिया के कारण उनके चेस्ट में काफी कंजेशन (जकड़न) है. इसके साथ ही उन्हें यूरीन इंफेक्शन और बल्ड प्रेशर की समस्या भी बनी हुई है. वहीं, उनकी दोनों किडनी भी अच्छी तरह से काम नहीं कर रही है. जिसका प्रभाव उनके पूरे शरीर पर पड़ रहा है. वहीं, पिता की तबीयत की सूचना पाकर अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज कर रहे डॉकटरों से उन्होंने पिता का हाल चाल जाना. इस दौरान मुलायम सिंह के भाई राम गोपाल यादव भी मौजूद रहें.
योगी ने अखिलेश से बात कर जाना मुलायम सिंह यादव का हाल
मेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को उत्कृष्ट इलाज मुहैया कराने हेतु कहा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2022
पूर्व सिएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत की खबर सुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश से फोन पर बात की. योगी ने अखिलेश से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते किया कि- “आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दूरभाष पर वार्ता कर उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कुशल-क्षेम पूछा. प्रभु राम से प्रार्थना है कि उनको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को उत्कृष्ट इलाज मुहैया कराने हेतु कहा.”
पीएम ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
श्री मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 2, 2022
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की स्वास्थ्य को लेकर अखिलेश यादव से बात की. इसके साथ ही उन्होंने मुलायम सिंह यादव की हर संभव मदद के लिए मौजूद रहने की बात कही. पीएम के अलावा प्रियांका गांधी वाड्रा ने भी मुलायम के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहीर की. कांग्रेस नेता प्रियंका ने ट्वीट करते हुए कहा कि-‘श्री मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.’
ये भी पढ़ें- Adipurush Teaser: आदिपुरुष का टीजर देख दर्शकों का चकराया सर, फिल्म को रिलीज नहीं करने का किया अपील
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।