Times24-TV-Logo-Main

Adipurush Teaser: आदिपुरुष का टीजर देख दर्शकों का चकराया सर, फिल्म को रिलीज नहीं करने का किया अपील

Adipurush Teaser: आदिपुरुष का टीजर देख दर्शकों का चकराया सर, फिल्म को रिलीज नहीं करने का किया अपील

Adipurush Teaser: रविवार को बाहुबली फेम साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष का टीजर (Adipurush Teaser) रीलीज हो गया. टीजर में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं, कृति सेनन (Kriti Sanon) सीता का रोल निभा रही है. प्रभास की इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. हालांकि आदिपुरुष का टीजर सामने आने के बाद फिल्म को ट्रोल का भी सामना करना पड़ा है. बता दें कि फिल्म में दर्शाए गए वीएफएक्स को लेकर लोगों ने टीजर को ट्रोल करना शुरु कर दिया है.

फिल्म में इस्तेमाल VFX दर्शकों को नहीं आया रास

Adipurush Teaser

बता दें कि आदिपुरुष टीजर (Adipurush Teaser) की शुरुआत होती है प्रभास से , जो राम के किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं, उनके अलावा फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन टीजर में जो बाद दर्शकों को खटक रही है. वह फिल्म में इस्तेमाल किया गया VFX. दरअसल टीजर को देखने पर फिल्म की अनुभूती हो रही है. ऐसा मालूम होता है सामने कोई आनलाइन गेम चल रह है. बल्कि आजकल तो इससे अच्छा VFX तो गेम्स में देखने को मिल जाती है.

12 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

प्रभास और कृति सेनन की यह फिल्म आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को डायरेक्टर ओम राउत ने किया है. फिल्म में अभिनेती विकी कौशल के भार सनी कौशल सीता के भाई का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा भी फिल्म में कई कलाकार नजर आएंगे. बता दें कि इस फिल्म का लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. लेकिन जब रविवार को इसका टीजर सामने आया तो दर्शकों को उम्मीद के मुताबिक निराशा हाथ लगी. जिसपर कुछ यूजर्स ने इसे ट्रोल करना शुरु कर दिया.

यूजर्स ने किया ट्रोल

आदिपुरुष का टीजर ((Adipurush Teaser) ) रिलीज होने के बाद दर्शकों का इसपर अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रह है. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, सबसे खराब स्तर का वीएफएक्स. वीडियो गेम लगता है. एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझे बताओ यह एक कार्टून फिल्म नहीं है. एक और यूजर ने लिखा, मिस्टर @omraut कृपया इस तरह के ग्राफिक्स के साथ फिल्म को रिलीज न करें. यह पहले से कहीं ज्यादा खराब है. आधा आदिपुरुष टीजर गेम जैसा लग रहा है. कृपया ग्राफिक्स को कई गुना अपग्रेड करें.

ये भी पढ़ें- IND vs SA 2nd T20: मिलर के शतक पर भारी पड़ा सूर्या का अर्धशतक, भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में हराया

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *