Katrina Kaif arrive Siddhi Vinayak: बॉलीवुड का मशहूर कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अक्सर अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में छाए रहते हैं. शादी के बाद भी ये जोड़ी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. अपने बिजी शेड्यूल से हमेशा वक्त निकालकर विक्की और कैटरीना एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं. ये कपल अपने परिवार को भी पूरा वक्त देता है. कैटरीना कैफ अक्सर अपनी सासू मां के साथ नजर आती रहती हैं.
सिद्धिविनायक पहुंचे विक्की और कैटरीना
Some unseen pictures of #KatrinaKaif and #VickyKaushal go viral from their visit to the Siddhivinayak temple 📸 pic.twitter.com/eanls8lSJY
— BombayTimes (@bombaytimes) January 6, 2023
इसी बीच कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अपनी सासू मां के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची हैं. सोशल मीडिया पर इस वक्त कुछ तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिन्हें कुछ यूजर्स ने पोस्ट किया है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि विक्की, कैटरीना और उनकी सासु मां बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं. जहां विक्की के हाथों में प्रसाद की टोकरी नजर आ रही है. वहीं कैटरीना हाथ जोड़े भगवान के सामने आंखे बंद किए खड़ी हैं. इस कपल के पीछे भक्तों की काफी भीड़ भी देखी जा सकती है.
कैटरीना ने निभाया पंजाबी बहु का फर्ज
दूसरी तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की को पंडित जी बप्पा की एक तस्वीर देते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैटरीना हिंदू धर्म के हर फर्ज को निभाती हैं. उन्होंने अपने सिर पर दुपट्टा कैरी किया हुआ. ये तस्वीरे देखने के बाद इस जोड़ी के चाहनेवाले बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शादी के बाद कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पूरी तरह से विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के रंग में रंग चुकी हैं. वह पंजाबी बहु होने का हर फर्ज निभाती हुई भी नजर आती हैं.
कपल ने राजस्थान में मनाया था नए साल का जश्न
New Year 2023 का वेलकम करने राजस्थान पहुंचे कटरीना कैफ और विक्की कौशल, शेयर कीं वाइल्ड लाइफ की फोटोज@vickykaushal09 @KatrinaKaifFB#KatrinaKaif #VickyKaushal #NewYear2023 #Celebration #started #EntertainmentNews #bollywoodlifehttps://t.co/Lhi93c7PaZ
— BollywoodlifeHi (@BollywoodlifeHi) December 29, 2022
बता दें, नए साल के मौके पर जहां कई सितारे विदेश के लिए रवाना हो गए थे. वहीं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने राजस्थान ट्रिप के लिए गए थे. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. कैटरीना-विक्की की शादी को एक साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन इस कपल का चार्म फैंस के बीच लगातार बना हुआ है. विक्की कौशल अपनी शादी और कैटरीना को लेकर बात करते हुए नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs SL 2nd T20: दूसरे टी20 में भारतीय टीम को मिली 16 रनों से मात, हार से निराश कप्तान हार्दिक ने कही ये बात