Isudan Gadhvi AAP CM Candidate: आम आदमी पार्टी ने गुजरात के लिए अपने मुख्यमंत्री कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ईसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को गुजरात का सीएम उम्मीदवार घोषित किया है. गौरतलब है कि केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम तय करने की अपील की थी. वहीं, आज उन्होंने गुजरात के सीएम उम्मीदवार ईसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) के नाम का ऐलान कर दिया है.
जानिए कौन है सीएम उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी
बता दें कि गुजरात चुनाव में आप का सीएम कैंडिडेट कौन होगा. इसको लेकर पार्टी में दो नेताओं का नाम सबसे आगे चल रहा था. एक नाम गुजरात के ईकाई प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का था. वहीं, दूसरा नाम ईशुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) का था. गढ़वी गुजरात में पार्टी के महासचिव और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. आपको बता दें कि ईशुदान गढ़वी का जन्म गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में 10 जनवरी 1982 को हुआ था.
ईशुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) ने गुजरात विद्यापीठ से पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की है. राजनीति में आने से पहले गढ़वी को एक निडर पत्रकार के रूप में जाना जाता था इन्होंने शुरुआती दिनों में दूरर्दशन के लोकप्रिय कार्यक्रम योजना में भी काम किया है. इसके साथ ही ईशुदान गढ़वी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर कई घोटाले का भी पर्दाफाश किया था.
गुजरात ने चुन लिया अपना नया मुख्यमंत्री- केजरीवाल
परिवर्तन का मन बना चुकी गुजरात की जनता ने अपने नए मुख्यमंत्री का नाम चुन लिया है। https://t.co/W7dE9PFvct
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 4, 2022
ईशुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को गुजरात का सीएम कैंडिडेट चुने जाने पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि- गुजरात एक बड़े परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है. गुजरात के लोगों ने अपना नया मुख्यमंत्री चुन लिया है. केजरीवाल ने आगे कहा कि- ईशुदान गढ़वी को मैंने नहीं बल्कि गुजरात की जनता ने सीएम पद के लिए चुना है. उन्होंने पंजाब सरकार का हवाला देते हुए कहा कि- पंजाब के लोगों ने भी भगंवत मान को अपना सीएम चुना था. आज वह पंजाब के मुख्यमंत्री है. इस तरह गुजरात के लोगों ने भी अपना मन परिवर्तन करने का बना लिया है. बता दें कि केजरीवाल ने पहले ही गुजरात में 145 सीट जीतने का दांवा कर चुकी है.
182 सीटों पर होना है विधानसभा चुनाव
बता दें कि कल 3 नवंबर गुरुवार को चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया था. इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) दो चरणों में संपन्न होगा. जिसके वोटिंग के लिए 1 और 5 दिसंबर का दिन निर्धारित किया है. वहीं, 8 दिसंबर को चुनाव का परिणाम सामने आएगा. गुजरात विधानसभा में कुल 182 विधानसभा की सीटें हैं. जहां पर चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसमें किसी भी पार्टी को अपनी सरकार बनाने के लिए 92 के बहुमत का आंकड़ा पार करना होगा. पिछली विधानसभा की बात करे तो साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला था.
ये भी पढ़ें- Today Gold Silver Price: सोने के दाम में आज आई भारी गिरावट, मात्र इतने रुपये में मिल रहा है 1 तोला शुद्ध सोना
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।