Times24-TV-Logo-Main

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को दी 4 रन से मात, इंग्लैंड की जीत और हार तय करेगी टूर्नामेंट में आगे का रास्ता

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को दी 4 रन से मात, इंग्लैंड की जीत और हार तय करेगी टूर्नामेंट में आगे का रास्ता

T20 World Cup 2022 AUS vs AFG: टी20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने आज अफगानिस्तान (AUS vs AFG) पर 4 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 168 रन बनाए थे. वहीं, 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी.

मैक्सवेल की बदौलत 168 रन बना पाई ऑस्ट्रेलिया

T20 World Cup 2022 AUS vs AFG ग्लेन मैक्सवेल

बता दें कि अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया (AUS vs AFG) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज कैमरन ग्रीन और डेविड वॉर्नर कुछ खास नहीं कर सके. जल्द ही अपना विकेट गंवाकर दोनों पवेलियन की ओर चल पड़े. हालांकि मिचेल मार्श ने 45 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला. एक समय 10.4 ओवर में 86 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही थी.

इस बीच मार्श के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 32 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाने में कामयाब हो पाई. आपको बता दें कि आज अफगानिस्ताने के खिलाफ अहम मुकाबले ऑस्ट्रेलिया (AUS vs AFG)ने प्लेइंग में कई बड़े बदलाव किए थे. टीम के नियमित कप्तान आरोन फिंच और प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आज के मैच का हिस्सा नहीं थे. वहीं, मैथ्यू वेड ने आज मैच में कप्तानी की भूमिका निभाई.

राशिद खान ने खेली शानदार पारी

T20 World Cup 2022 AUS vs AFG राशिद खान

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिले 169 रनों का पिछा करने उतरी अफगानिस्तान (AUS vs AFG) की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में उसके 2 विकेट चटका कर रनों की गति पर अंकुश लगाए रखा. हालांकि इस दौरान इब्राहिम जादरान और गुलबदीन नईब ने मिलकर 59 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संकट से उभारा. हालांकि ग्लेन मैक्सवेल ने गुलबदीन नईब को रनआउट कर इस साझेदारी का अंत किया. लेकिन तब अफगानिस्तान ने 99 रन बनाकर मैच में वापसी कर ली थी.

वहीं, 99 के ही स्कोर पर नजीबुल्लाह जादरान को जाम्पा ने मैक्सवेल के हाथों कैच कराकर उसे एक और झटका दिया.इसके बाद दरविश रसूली और राशिद खान ने मिलकर टीम को संभाला. खासकर राशिद खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदो में 48 रनों की पारी खेली. लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे और टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड की जीत और हार तय करेगी ऑस्ट्रेलिया का रास्ता

T20 World Cup 2022 ENG

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भले ही अफगानिस्तान (AUS vs AFG) को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है. लेकिन इंग्लैंड के एक मैच जीतते ही उसका यह सपना धरा का धरा रह जाएगा. क्योंकी नेट रनरेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड की टीम काफी आगे है.कल सीडनी में इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ सुपर 12 का अंतिम मैच खेलना है. जिसका परिणाम ही टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के आगे का रास्ता तय करेगा. वहीं, न्यूजीलैंड ने आज आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

ये भी पढ़ें- Isudan Gadhvi होंगे गुजरात में आप के सीएम कैंडिडेट, राजनीति में आने से पहले पत्रकारिता में छोड़ चुके हैं अपनी गहरी छाप

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *