Action on PFI: आतंकी टेरर फंडिंग मामले में PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. मंगलवार की सुबह दिल्ली और यूपी समेत 8 राज्यों में जांच एजेंसियों ने पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी (Action on PFI) की है. इस दौरान संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है. बता दें कि पिछले हफ्ते भी एनआईए और ईडी ने कई राज्यों में छापेमारी की थी. जिसके खिलाफ पीएफआई समर्थकों ने नारेबाजी और जगह-जगह प्रदर्शन किया था.
पीएफआई को बैन कर सकती हैं केंद्र सरकार
जांच एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी में असम से पीएफआई से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. असम के एडीजीपी (स्पेशल ब्रांच) हिरेन नाथ ने बताया कि-राज्य में अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई में अबतक पीएफआई के 11 कार्यकर्ता और दिल्ली से एक नेता को गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार पीएफआई (PFI) पर बैन लगाने का विचार (Action on PFI) कर रही है. एनआईए (NIA) और ईडी (ED) की छापेमारी के दौरान मिले सबूतों के आधार पर बैन लगाने का विचार हो रहा है. खुफिया एजेंसियों के पास PFI की गतिविधियों की पूरी जानकारी मौजूद है. 15 राज्यों में 106 जगहों पर एजेंसियों की रेड और सबूतों के मिलने के बाद कई राज्य सरकारें भी PFI को बैन करने की मांग कर चुकी हैं.
पूछताछ में हुआ चौकाने वाला खुलासा
बता दें कि एनआईए (NIA) और ईडी (ED) की छापेमारी के दौरान पीएफआई को देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े कई अहम सबूत मिले थे. वहीं, खुफिया एजेंसियों के पास PFI की गतिविधियों की पूरी जानकारी मौजूद है. गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ में कई चौकाने वाला खुलासा (Action on PFI) सामने आया है. गिरफ्तार हुए लोगों में से 5 के खिलाफ UAPA के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है, जिसे देखते हुए सरकरा इस संगठन के खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकती है.
ये भी पढ़ें- Ind vs SA T20 Series: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए 3 खिलाड़ी
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।