Times24-TV-Logo-Main

Ind vs SA T20 Series: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए 3 खिलाड़ी

Ind vs SA T20 Series: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए 3 खिलाड़ी

Ind vs SA T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज जीतकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद है. अब भारतीय टीम को 28 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. हालांकि सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2022 को देखते हुए यह सीरीज अहम माना जा रहा है. लेकिन सीरीज (Ind vs SA T20 Series) के शुरु होने से पहले ही भारत के 2 खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गए है. वहीं, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है.

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या
भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज (Ind vs SA T20 Series) में आराम दिया गया है. हालांकि यह आराम उन्हें क्यों दिया गया है. इसपर कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक को बैंक इंजरी की थोड़ी समस्या है. जिससे वह पिछले काफि दिनों से जूझ रहे हैं, जैसा कि आईपीएल 2022 के दौरान भी देखने को मिला था. वह कुछ मैचों में नहीं, खेलते थे. वहीं, कुछ मैचों के दौरान वह बीच-बीच में मैदान से बाहर चले जाते थे. हार्दिक पांड्या की जगह टीम इंडिया में शाहबाज अहमद को स्टैंडबॉय के तौर पर शामिल किया गया है.

दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा

ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का मौजूदा फॉर्म बढ़िया चल रहा है. ऐसे में उनका टीम से बाहर होना कप्तान रोहित शर्मा के लिए मुसबित खड़ा कर सकता है. दीपक को जितने भी मैचों में मौका मिला है. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को प्रूफ किया है. दीपक हुड्डा को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान पीठ में चोट लग गई थी. उनकी जगह टीम में (Ind vs SA T20 Series) श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है. ऐसे में देखने वाली बात यह है कि क्या टी20 वर्ल्डकप 2022 से पहले वह फिट होते है या नहीं, क्योंकी वर्ल्डकप की टीम में भी उनका चयन हुआ है.

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम के मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिससे वह अभी पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं. ऐसे में अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज (Ind vs SA T20 Series) में उमेश यादव को शामिल किया गया है. वहीं, सेलेक्टर्स ने उमरान मलिक को स्टैंडबाई के तौर पर रखा है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का टी20 मुकाबला

पहला मुकाबला- 28 सितंबर, तिरुअंनतपुरम
दूसरा मुकाबला-02 अक्टूबर, गुवाहाटी
तीसरा मुकाबला-04 अक्टूबर, इंदौर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, रवि अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह.

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन,  लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि की शुरुआत भक्तगणों ने रखा नौ दिनों का उपवास, व्रत के दौरान इन चीजों का करना चाहिए सेवन

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *