Times24-TV-Logo-Main

मध्य प्रदेश में महिला ने चार पैरों वाली बच्ची को दिया जन्म, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है तस्वीर

मध्य प्रदेश में महिला ने चार पैरों वाली बच्ची को दिया जन्म, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है तस्वीर

Viral Video 4 Legged Baby Girl: आज के समय में सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई ऐसी वीडियो वायरल होती रहती है. जो लोगों को हैरान और सोचने पर मजबूर कर देती है. लेकिन आज हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं. उसे देखकर आप भी एक समय के लिए सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चार पैर वाली बच्ची (4 Legged Baby Girl) की तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं चार पैरों वाली बच्ची के वायरल तस्वीर की पूरी सच्चाई.

मध्य प्रदेश में हुआ 4 पैर वाली बच्ची का जन्म

आपको बता दें कि चार पैरो वाली बच्ची की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है. वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है. जहां के कमला राजा महिला एवं बाल व शिशु रोग विभाग की है जहां पर 4 पैरों वाली एक बच्ची (4 Legged Baby Girl) ने जन्म लिया है. 4 पैर वाली बच्ची के जन्म होने की खबर चर्चा का विषय बन गई है. केआरएच सूत्रों के अनुसार प्रसूता महिला का नाम आरती कुशवाह बताया गया है, जो सिकंदर कंपू की रहने वाली है. इस बच्ची की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

अतिरिक्त भ्रूण के कारण हुआ चार पैर

4 Legged Baby Girl

इस अजीबोगरीब बच्ची के जन्म के बाद बाल एवं शिशु रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा अन्य डॉक्टरों की टीम ने जेएच अस्पताल समूह के अधीक्षक के साथ बच्ची का परीक्षण किया और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पाया है कि बच्ची के जन्म के दौरान उसमें शारीरिक विकृति है और कुछ भ्रूण अतिरिक्त बन गया है. वहीं, इस खबर के वायरल होते ही लोग चार पैर वाली बच्ची (4 Legged Baby Girl) की एक झलक पाने के लिए लोग लालायित हो रहे हैं.

बच्ची की हालत पर डॉक्टरों की नजर

4 Legged Baby Girl

 

चार पैर वाली बच्ची (4 Legged Baby Girl) के वायरल हो रहे वीडियो को कई लोग चमत्कार बता रहे है. हालांकि मेडिकल साइंस की भाषा में इसे इशियोपेगस कहा जाता है. डॉक्टर्स का कहना है कि इशियोपेगस में शरीर के नीचे के भाग का अतिरिक्त विकास हो जाता है, और ऐसा रेयर होता है यानी कुछ हजारों केसो में इस तरह के लक्षण होने की बात सामने आई है.

जयारोग्य चिकित्सा समूह के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ ने बताया कि बच्ची फिलहाल कमलाराजा अस्पताल के बाल व शिशु रोग् विभाग के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में भर्ती है. जिसकी हालत पर हर समय सख्त निगरानी रखी जा रही है और डॉक्टर सर्जरी के माध्यम से उसके अतिरिक्त दो पैर निकालने की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Today Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों में हुआ बड़ा उलटफेर, जानिए आपके शहर में क्या है 1 तोला शुद्ध सोने की नई कीमत

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *