Times24-TV-Logo-Main

Green Cities Of India: हरियाली के मामले में टॉप पर हैं भारत के ये 5 शहर, जहां आप प्रकृति को कर सकते हैं महसूस

Green Cities Of India: हरियाली के मामले में टॉप पर हैं भारत के ये 5 शहर, जहां आप प्रकृति को कर सकते हैं महसूस

Green Cities Of India: यदि आपको प्रकृति और उसकी हरियाली से लगाव है तो आप उसके साथ वक्त जरुर गुजारना चाहेंगे. अक्सर देखा जाता है कि शहरों की भागदौड़ और आपाधापी के चक्कर में हमारे जिंदगी से सुकून और शांति धीरे-धीरे गायब होने लगती है.

यही कारण है कि जब भी लोग शहर की चकाचौंध से बोर हो जाते है तो वे लोग प्रकृति के करीब जाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में अगर आप भी वेकेशन की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देश के बेहद खूबसूरत और हरियाली से भरपूर प्लेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे ग्रीनेस्ट सिटीज ऑफ इंडिया (Green Cities Of India) के नाम से जाना जाता है.

 

गांधीनगर

Green Cities Of India

ग्रीनेस्ट सिटीज ऑफ इंडिया (Green Cities Of India) की लिस्ट में गुजरात की राजधानी गांधीनगर भी शामिल है. शांति और प्रकृति से भरपूर यह खूबसूरत शहर साबरमती नदी के किनारे पर बसा हुआ है. यह शहर देश के सबसे हरे भरे शहरों में से एक है, जिसने शहरीकरण के रास्ते में प्रकृति को दूर नहीं रखा. जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर की अबादी जहां 1.लाख है तो वहीं, यहां पर पेड़ों की संख्या 32 लाख है. जो अपने आप में एक मिशाल है.

भोपाल

Green Cities Of India
Green Cities Of India की लिस्ट में दूसरा नाम भोपाल शहर का आता है. जो की मध्य प्रदेश की राजधानी है. 1984 में हुए गैस त्रासदी के बाद यहां की प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचा था. लेकिन भोपाल ने इसे देश के सबसे हरे-भरे शहरों के रूप में एक बार फिर स्थापित कर उसकी छवि को तराशा. वहां के नागरिको के कोशिशों का परिणाम ही है कि आज यहां देश के कोने-कोने से लोग भोपाल की हरियाली देखने के लिए आते हैं.

हैदराबाद

Green Cities Of India
हरियाली और प्रकृति (Green Cities Of India) के मामले में दक्षिण शहर में पीछे नहीं हैं. आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद एक खूबसूरत शहर है. इसे मोतियों का शहर भी कहा जाता है. इसके साथ ही यहां पर पेड़ों की हरियाली और पहाड़ देखते ही बनते हैं. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के आर्बर डे फाउंडेशन (ADF) और खाद्य और कृषि संगठन (FAO) ने हैदराबाद को लगातार दूसरे वर्ष ‘विश्व के वृक्ष शहर’ के रूप में नामित किया है. शहर के जंगलों का ध्यान रखकर शहर ने यह उपलब्धि हासिल की है.

मैसूर

Green Cities Of India

मैसूर को भारत का पहला हरा-भरा और स्वच्छ शहर (Green Cities Of India) कहा जाता है. शहर में अद्भुत झरनों, महलों और उद्यानों और पवित्र मंदिरों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. कर्नाटक के सबसे अधिक आबादी वाले इस दूसरे शहर में देश के साथ-साथ विदेशों से भी लोग यहां घूमने और प्राकृतिक नजारा देखने आते हैं. शहर की एक खास बात यह भी है कि यहां हर साल भारी बारिश होती है. बावजूद इसके यहां कभी भी बाढ़ नहीं आता है.

चंडीगढ़

Green Cities Of India
चंडीगढ़ को इंडिया का मोस्ट सिस्टमेटिक सिटीज (Green Cities Of India) में से एक कहा जाता है. ये दुनिया के सबसे आकर्षक शहरों में से एक शहर है. शहर के बुनियादी ढांचे और उसकी हरियाली को बरकार रखा गया है.शहर में ट्री कवर है जो इसे भारत के अन्य शहरों के मुकाबले सबसे हरे भरे शहरों में से एक बनाता है.

ये भी पढ़ेः Salman Khan ने उतारी बप्पा की आरती, गणपति पूजा के लिए अर्पिता के घर पर जुटा परिवार, देखें-VIDEO

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *