Times24-TV-Logo-Main

जल्द ही The Kapil Sharma Show की होगी धमाकेदार वापसी, जाने कब आएगा इसका पहला एपिसोड

जल्द ही The Kapil Sharma Show की होगी धमाकेदार वापसी, जाने कब आएगा इसका पहला एपिसोड

The Kapil Sharma Show Return। टीवी जगत का सबसे पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की फिर से एक बार वापसी करने के लिए तैयार है। मशहुर कॉमेडियन Kapil Sharma और उनकी टीम की तरफ से आना वाला ये शो पिछले काफी समय से ऑफ एयर था। जानकारी के मुताबिक ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की पूरी टीम एक साथ विदेश के टूर पर हैं, लेकिन कुछ दिनों के बाद ये शो फिर से एक बार दर्शकों को हंसाने के लिए आने वाला है।

The Kapil Sharma Show को मिस कर रहे फैंस

जल्द ही The Kapil Sharma Show की होगी धमाकेदार वापसी

कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा समेत टीम के सभी कलाकारों को फैंस मिस कर रहे हैं। लंबे समय से ‘The Kapil Sharma Show’ को फैंस की तरफ से काफी प्यार मिल रहा है। लेकिन अचानक बीच में शो के ऑफ एयर होने से फैंस को काफी झटका लगा था, लेकिन अब इसकी वापसी की खबर सुनकर फैंस के बीच खुशी का माहौल है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगा। हालांकि, अभी The Kapil Sharma Show के ऑन एयर होने को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

इस दिन आएगा पहला एपिसोड

जल्द ही The Kapil Sharma Show की होगी धमाकेदार वापसी

खबरों की मानें तो Kapil Sharma अपने The Kapil Sharma Show को लेकर 3 सितंबर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, लेकिन इस बारे में अभी तक कपिल या उनकी टीम की तरफ से किसी भी तरह की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। कपिल की कॉमेडी टीम में भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती और कीकू शारदा जैसे हास्य कलाकार शामिल हैं, लेकिन इस बार कुछ और कलाकार इस शो से जुड़ सकते हैं।

क्या डॉ गुलाटी की होगी वापसी?

जल्द ही The Kapil Sharma Show की होगी धमाकेदार वापसी

कपिल शर्मा के साथ शो कर चुके सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के मशहूर गुलाटी कैरेक्टर बहुत फेमस था जिसे फैंस मिस करते हैं। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई के बाद कॉमेडियन दोबारा इस शो एंट्री नहीं हुई। हालांकि, कई बार ऐसी खबरें आईं कि सुनील कपिल के शो पर वापस लौट रहे हैं, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। आखिरकार जब सुनील अब सोनी टीवी पर दोबारा मशहूर गुलाटी बनकर लौटे हैं तो ये उम्मीद जागी है कि हो सकता है जब नया सीजन शुरू हो तो सुनील ग्रोवर एक बार फिर से दोबारा अपने ‘द कपिल शर्मा शो’ शो में नजर आएं।

शो ऑफ एयर कर ये काम कर रही टीम

जल्द ही The Kapil Sharma Show की होगी धमाकेदार वापसी

The Kapil Sharma Show ऑफ एयर होने की वजह शो के होस्ट कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ यूएस टूर पर गए थे, वहां जाकर कपिल लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इसके अलावा वो Canadaके भी कुछ शहरों में जाकर Kapil की टीम ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया।

author

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *