IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. टास जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (IND vs AUS) ने ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में 211 रन बनाकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंत में 45 रनों की शानदार पारी खेली.
हार्दिक ने खेली तुफानी पारी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की (IND vs AUS) शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं, पिछले टी20 में शतक लगाने वाले विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके. विराट 7 गेंदो में महज 2 रन ही बना सके. हालांकि शुरुआती झटके के बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी को संभाला और टीम को मैच में बनाए रखा. राहुल ने 35 गेंदो में 55 रन और सूर्य ने 25 गेंदों में 46 रन बनाए. वहीं, अंत में हार्दिक पंड्या ने 30 गेंदों में नाबाद 71 रनों की तुफानी पारी खेल टीम को 208 रनों तक पहुंचाया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन ईल्स 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे. वहीं, हेजलवुड 2 और कैमरून ग्रीन को 1 सफलता मिली.
ग्रीन और वेड की शानदार बल्लेबाजी
209 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया कप्तान आरोन फिंच 22 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ ने साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा. कैमरून ग्रीन ने 61 रन और स्टीव स्मिथ 35 रनों की पारी खेली. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल 1 रन ही बना सके. स्टीव स्मिथ और मैक्सवेल का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में दिख रही थी. वहीं, डेब्यू खिलाड़ी टीम डेविड और मैथ्यू वेड ने साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला. टीम डेविड ने 18 और वेड ने 21 गेंदों में 45 रनों की पारी खेलकर टीम (IND vs AUS) को पहला मैच जिताने में कामयाब रही.
भारत की कमजोर गेंदबाजी
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पहले टी20 मैच में हारने का मुख्य कारण खराब गेंदबाजी रहा. टीम के सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. भुवनेश्वर कुमार ने अपने कोटे के 4 ओवर में कुल 52 रन खर्च किए. इतना ही नहीं उनके हाथ एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं, लंबे समय के बाद टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज उमेश यादव सिर्फ 2 ओवर की ही गेंदबाजी कर सके. इसमें भी उन्होंने 27 रन खर्च किए हालांकि उनके हाथ 2 सफलता लगी. वहीं, हर्षल पटेल ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 49 रन खर्च किए. भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज अक्षर पटेल रहे, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. अब भारत को अगला टी20 23 सितंबर को नागपुर में खेलना है. जहां टीम इंडिया की कोशिश मैच को जीतक सीरीज में बराबरी करने की होगी.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मै