Times24-TV-Logo-Main

Sonam Kapoor Baby Birthday: सोनम कपूर ने अपने बेटे का मनाया वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन, इंस्टा पर शेयर की प्यारी तस्वीर

Sonam Kapoor Baby Birthday: सोनम कपूर ने अपने बेटे का मनाया वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन, इंस्टा पर शेयर की प्यारी तस्वीर

Sonam Kapoor Baby Birthday: बॉलीवुड के सेलीब्रेटी अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस बीच एक्ट्रेस सोनम कपूर (sonam kapoor) ने अपने बेटे के एक महीने पूरे होने पर वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेट (Sonam Kapoor Baby Birthday) किया है. जिसकी तस्वीर सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि पिछले महीने की 20 अगस्त को सोनम कपूर (sonam kapoor) और आंनद आहूजा (anand ahuja) पेरेंट्स बने थे.

बेटे के एक महीने होने पर सेलिब्रेशन

sonam kapoor baby birthday

सोनम कपूर (sonam kapoor) ने अपने बेटे का एक महीना पूरा होने पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर केक की एक तस्वीर शेयर की. इस शानदार केक पर एक बच्चे की तस्वीर बनी हुई है जिसपर 1 लिखा हुआ है. इसके साथ ही ’30 डेज ऑफ लव हैप्पी वन मंथ’ (Sonam Kapoor Baby Birthday) भी लिखा हुआ है. बता दें मां बनने के बाद से सोनम इस वक्त मुंबई में अपने पापा अनिल कपूर के घर रह रही हैं.

भव्य नामकरण समारोह का आयोजन

खबरों की माने तो जल्द ही सोनम कपूर (sonam kapoor) और आंनद आहूजा (anand ahuja) एक भव्य नामकरण समारोह का आयोजन करने वाले हैं. इस समारोह को ‘मीट द बेबी’ नाम से आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में सोनम और आनंद परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपने बच्चे के नाम (sonam kapoor son name) का ऐलान करेंगे.

मासी रिया कपूर ने भी शेयर की तस्वीरें

Rhea Kapoor

सोनम कपूर (sonam kapoor) की बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने भी अपने भांजे के वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेट (Sonam Kapoor Baby Birthday) की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीरों को शेयर करते हुए रिया ने लिखा कि-”रिया मासी ठीक नहीं हैं. मासूमियत बहुत ज्यादा है. ये पल अनरियल है. आई लव यू सोनम कपूर, सबसे बहादुर मां और सबसे प्यारे पिता आनंद आहूजा.”

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: गेंदबाजों ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, पहले टी20 में 208 रन बनाने के बाद भी टीम इंडिया की करारी हार

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मै

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *