Ind vs SL T20/ODI Series: बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने से खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज (Ind vs SL) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया कप्तान बनाया गया है. वहीं, सूर्यकुमार यादव को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिलेगी. जब्कि नियमित कप्तना रोहित शर्मा एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
टी20 के लिए हार्दिक पंड्या को कमान
श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज (Ind vs SL) में जहां कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टी20 सीरीज में शिवम मावी, मुकेश कुमार और राहुल त्रिपाठी जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है.वहीं केएल राहुल और ऋषभ पंत टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जेडजा और जसप्रीत बुमराह भी टी20 सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
वनडे में बुमराह और जडेजा को नहीं मिला मौका
वहीं, वनडे सीरीज (Ind vs SL) की बात करे तो इसमें भी ऋषभ पंत, रवींद्र जेडजा और जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं है. हालांकि विराट कोहली और केएल राहुल को वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. वहीं, हार्दिक पंड्या को एकदिवसीय सीरीज में उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा वनडे में मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हुई है. रोहित शर्मा की मौजूदगी में शिखर धवन को एक बार फिर मौका नहीं दिया गया है. जब्कि इससे पहले उन्होंने कई मौके पर टीम इंडिया की कप्तानी की है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज (Ind vs SL) के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (Ind vs SL) के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
भारत-श्रीलंका सीरीज का पूरा शेड्यूल
टी20 सीरीज
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 इंटरनेशनल: 3 जनवरी- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई.
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 इंटरनेशनल: 5 जनवरी- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे.
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 इंटरनेशनल: 7 जनवरी- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट.
वनडे सीरीज
भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे: 10 जनवरी- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी.
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे: 12 जनवरी- ईडन गार्डन्स, कोलकाता.
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे: 15 जनवरी- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम.
ये भी पढ़ें- Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें हुई जारी, जानें आज क्या है 1 लीटर पेट्रोल का नया रेट?