Times24-TV-Logo-Main

Shraddha Murder Case पर स्वाती मालिवाल का बड़ा बयान, कहा- इस देश में तब तक लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी जब तक…

Shraddha Murder Case पर स्वाती मालिवाल का बड़ा बयान, कहा- इस देश में तब तक लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी जब तक…

Swati Maliwal on Shraddha Murder Case: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) ने श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) को लेकर चिंता जाहिर की हैं. उन्होंने देश के सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि- “2020 में श्रद्धा वालकर द्वारा की गई शिकायत को क्यों बंद किया गया? इस मामले पर आगे कार्रवाई क्यों नहीं की गई?” स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि-“जब तक इस देश के सिस्टम इतने खोखले रहेंगे, लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी.”

श्रद्धा ने दर्ज कराई थी लिखित शिकायत

गौरतलब है कि श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) में हर रोज कुछ न कुछ नया खुलासा सुनने व देखने को मिल रहा है. इस बीच यह खबर सामने आई थी कि- 23 नवंबर 2020 को श्रद्धा वालकर ने आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ मुंबई के तुलिंज पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी. जिसमें श्रद्धा ने यह अंदेशा जताया था कि- “आफताब ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. इसके अलावा उसके टुकड़े-टुकड़े करने की भी बात कही है.”

शिकायत पत्र में श्रद्धा ने लिखा था कि- “आफताब पूनावाला मुझे गाली देता है और मारता है. आज उसने मेरा गला घोटा और मुझे मारने की कोशिश की. वह मुझे डराता-धमकाता भी है. पिछले 6-7 महीने से वह मुझे प्रताड़ित कर रहा है”. हालांकि बाद में श्रद्धा ने खुद शिकायत वापस ले ली थी. वहीं, श्रद्धा की शिकायत की गंभीरता से नहीं लेने के मामले में अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) ने कई सवाल उठाए हैं.

महाराष्ट्र पुलिस ने कही ये बात

वहीं, महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. मुंबई पुलिस ने बताया कि- यह मामला श्रद्धा (Shraddha Murder Case) के कहने पर ही बंद किया गया था. मीरा भायंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) आयुक्तालय के डीसीपी सुहास बावाचे ने बताया कि श्रद्धा ने अपने लिखित बयान में कहा था कि “उनके और आफताब पूनावाला के बीच विवाद सुलझा लिया गया था”. बयान के बाद ही शिकायत वापस ली गई थी. जानकारी के अनुसार श्रद्धा की शिकायत के बाद आफताब के घरवाले उसके पांच पहुंचे थे. जहां आफताब के परिवार वालों ने दोनों से बातचीत कर मुद्दे को सुलझाया था. जिसके बाद श्रद्धा ने अपनी शिकायत को वापस लीया था.

गला दबाकर बेरहमी से की थी हत्या

Shraddha Murder Case

गौरतलब है कि आफताब पूनावाला ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा वालकर की गला दबाकर बेरहमी से हत्या (Shraddha Murder Case) कर दी थी. जिसके उसने पुलिस से बचने के लिए श्रद्धा के शव के 35 छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए थे. जिसको उसने फ्रीज में रखा था. शव के एक-एक टुकेड़े को उसने दिल्ली के जंगलो में फेंक दिया था. श्रद्धा के माता-पिता द्वारा अपनी बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर 6 महीने के बाद इस मामले खुलासा हुआ था.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यजीलैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच कल, यहां जानें प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और मैच से जुड़ी सभी जानकारी

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *