Ashok Gehlot On Sachin Pilot: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आगामी 4 दिसंबर को राजस्थान पहुंचने वाली है. लेकिन यात्रा के पहुंचने से पहले ही राजस्थान कांग्रेस में एक बार उथल-पुथल मचता दिख रहा है. एक ओर जहां पार्टी के ही नेता यात्रा का विरोध करने की धमकी दे रहे हैं. वहीं, इस बीच अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर ऐसा बयान दे दिया है. जिसके बाद राजस्थान कांग्रेस में बवाल मचना तय माना जा रहा है. आइए इस आर्टिकल के माध्यम जानते हैं कि आखिर गहलोत ने पायलट को लेकर क्या बात कही है?
गहलोत ने पायलट को बताया गद्दार
We Cannot Accept "Gaddar" As Rajasthan Chief Minister: Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) On Sachin Pilot#GehlotToNDTV #NDTVExclusive pic.twitter.com/QHGKHcXdwA
— NDTV (@ndtv) November 24, 2022
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एनडीटीवी के रिपोर्टर से बातचीत के दौरान एक बार फिर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर निशाना साधा है. अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की आलोचना करते हुए उन्हें गद्दार तक करार दिया है. दरअसल जब रिपोर्टर ने उनसे यह सवाल किया कि क्या होगा यदि हाईकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाती है तो?
इसपर जवाब देते हुए गहलोत ने कहा कि, “एक गद्दार मुख्यमंत्री नहीं हो सकता है. हाईकमान सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मुख्यमंत्री नहीं बना सकता है. एक आदमी (सचिन पायलट) जिसके पास 10 विधायक नहीं हैं, जिसने विद्रोह किया, उसने पार्टी को धोखा दिया, उसने गद्दारी की है. उसे मुख्यमंत्री कैसे बनाया जा सकता है.”
बीजेपी की तरफ से मिले थे 10 करोड़- अशोक गहलोत
बातचीत के दौरान अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने 2020 के राजनीतिक संकट का जिक्र करते हुए सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर बड़ा आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि- देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा, जब किसी पार्टी का अध्यक्ष अपनी सरकार को ही गिराने की कोशिश किया होगा. उन्होंने कहा कि- इसके लिए बीजेपी की तरफ से पैसे दिए गए थे. बीजेपी के दिल्ली दफ्तर से 10 करोड़ रुपये आए थे, मेरे पास सबूत है. इन पैसों में से किसे कितना दिया गया ये मुझे नहीं पता.
सचिन पायलट पर लगाए ये आरोप
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आगे कहा कि- सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने दिल्ली में बीजेपी के दो वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, “अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान शामिल थे. उन्होंने (पायलट सहित) दिल्ली में एक बैठक की थी,” उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान उस होटल में भी मुलाकात करने गए थे, जहां विद्रोह करने वाले नेता ठहरे थे. सीएम गहलोत ने दावा किया कि 2009 में, जब यूपीए की सरकार बनी तो उन्होंने ही सिफारिश की थी कि सचिन पायलट को केंद्रीय मंत्री बनाया जाए.
ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case पर स्वाती मालिवाल का बड़ा बयान, कहा- इस देश में तब तक लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी जब तक…
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।