Adipurush Teaser Controversy: पिछले रविवार को बाहुबली फेम साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष का टीजर (Adipurush Teaser) रीलीज हुआ था. जिसके बाद से ही फिल्म में किरदारों पर मूल किरदार से छेड़ छोड़ करने का आरोप लगा है. जिसको लेकर दिन प्रतिदिन विवाद गहराता ही जा रहा है. अब इसमें रामानंद सागर के मशहूर टीवी सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले दिग्गज कलाकार सुनील लहरी ने प्रतिक्रिया देते हुए टीजर की आलोचना की है.
आदिपुरुष के टीजर पर सुनील लहरी की प्रतिक्रिया
कलाकार सुनील लहरी ने अपने दिए हुए एक इंटरव्यू में फिल्म के टीजर (Adipurush Teaser) पर अपनी नाराजगी जताई है. सुनील लहरी ने कहा, ‘टीजर देखने के बाद फिलहाल मेरे विचार तटस्थ हैं. ये न तो पूरी तरह से सकारात्मक है और न ही पूरी तरह से नकारात्मक. मेकर्स ने अभी-अभी किरदारों और उनके व्यक्तित्व का परिचय दिया है. इसलिए अब तक, उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं बताया है जिससे मैं वास्तव में परेशान हूं. मुझे लगता है कि फिल्म को लोकप्रिय बनाने के लिए जबरदस्ती का विवाद हो रहा है.’
क्यो मचा है बवाल
बता दें कि आदिपुरुष टीजर (Adipurush Teaser) की शुरुआत होती है प्रभास से , जो फिल्म में राम का किरदार निभा रहें हैं, वहीं, माता सीता के रोल बॉलीवुड अभीनेत्री कृति सेनन नजर आएंगी. वहीं, रावण के किरदार की बात करे तो उसे सैफ अली खान निभा रहे हैं. बता दें कि सबसे ज्यादा बवाल सैफ अली खान द्वारा निभाए जा रहे रावण के किरदार को लेकर ही मचा हुआ है. कई हिंदू धार्मिक संगठनों ने इस फिल्म को अभी से बैन करने की मांक करने लगे हैं.
12 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
प्रभास और कृति सेनन की यह फिल्म आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को डायरेक्टर ओम राउत ने किया है. फिल्म में अभिनेती विकी कौशल के भार सनी कौशल सीता के भाई का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा भी फिल्म में कई कलाकार नजर आएंगे. बता दें कि इस फिल्म का लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. लेकिन जब रविवार को इसका टीजर सामने आया तो दर्शकों को उम्मीद के मुताबिक निराशा हाथ लगी. जिसपर लोग इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Today Gold Silver Price: धातुओं की कीमत में हुआ बड़ा फेरबदल, जानें आपके शहर में क्या है 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।