SL vs Pak Final: दुबई में रविवार को खेले गए एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान (SL vs Pak Final) को 23 रनों से हरा दिया. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 170 रन बनाए थे. वहीं, 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 147 रन ही बना सकी. श्रीलंका ने आठ साल बाद एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप अपने नाम कर लिया है.
राजपक्षे और हसरंगा की बदौलत 170 तक पहुंचा श्रीलंका
एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले (SL vs Pak Final) में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टीम की ओर से युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया. महज 58 रन के स्कोर पर श्रीलंका के 5 विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद मैच में पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से हावी नजर आ रही थी. लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे भानुका राजपक्षे ने एक बार फिर टीम को संभाला.
बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज (भानुका राजपक्षे) ने पारी को संभाला. राजपक्षा ने ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा के साथ 58 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संकट से उभारा. हालांकि हसरंगा 36 रन बनाकर तेज खेलने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे. हसारंगा के आउट होने के बाद राजपक्षा ने गियर बदला और नाबाद 71 रन पारी खेल डाली. इस दौरान उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्के भी जड़े. जिसकी बदौलत श्रीलंका 170 रन बनाने में कामयाब रही. पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 और इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और नसीम शाह ने एक-एक विकेट हासिल किए.
147 रनों पर ही सिमट गई पाकिस्तान
दूसरी ओर पाकिस्तान (SL vs Pak Final) की शुरुआत बिना किसी गेंद के 9 रन के साथ हुई. श्रीलंकाई पेसर दिलशान मधुशंका ने पहले ओवर में 1 नोबॉल और 4 वाइड बॉल के साथ शुरुआत की. हालांकि इसके अलावा पाकिस्तान के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा. कप्तान बाबर आजम (5) एक बार फिर नाकाम रहे. उन्हें दूसरा टी20 मैच खेल रहे युवा पेसर प्रमोद मधुशान ने अपना शिकार बनाया. मधुशान ने अगली ही गेंद पर फखर जमां को बोल्ड कर पाकिस्तान की टीम को बैकफुट पर ला दिया.
हालांकि चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करते हुए ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (55) ने अर्धशतक जरूर लगाया. वहीं, इफ्तिखार अहमद ने (32) रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका. श्रीलंका की कसी हुई गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के 8 बल्लेबाजों ने तो दहाई का आकड़ा भी नहीं पार कर सकें. पाकिस्तान की टीम (SL vs Pak Final) महज 147 रनों पर ही सिमट गई. वहीं, गेंदबाजी की बात करे तो युवा पेसर गेंदबाज प्रमोद मधुशान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 34 रन खर्च कर कुल 4 विकेट झटके. इनके अलावा वानिंदु हसरंगा 3 ,चमिका करुणारत्ने 2 और महेश थीक्षाना ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- द्वारका शारदा पीठ के Shankaracharya Swami Swaroopanand का निधन, सीएम योगी और राहुल गांधी ने जताया दुख
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।