Times24-TV-Logo-Main

पूर्व केंद्रीय मंत्री Sharad Yadav का 75 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी समेत राजनीतिक हस्तियों ने जताया शोक

पूर्व केंद्रीय मंत्री Sharad Yadav का 75 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी समेत राजनीतिक हस्तियों ने जताया शोक

Sharad Yadav Passes Away: जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव (Sharad Yadav) का निधन हो गया है. कल 12 जनवरी गुरुवार की रात उन्होंने गुरुग्राम के फोर्टीज अस्पताल में अंतिम सांस ली. शरद यादव की बेटी शुभाषिनी यादव ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि- ‘पापा नहीं रहे’.

फोर्टिस अस्पताल ने जारी किए गए अपने बयान में कहा कि- शरद यादव (Sharad Yadav) को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था. उनमें कोई पल्स नहीं थी. तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. रात 10.19 पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं.

पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

बता दें कि शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर रखा गया है. जहां राजनीति से जुड़ी दिग्गज हस्तियां उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करने पहुंच रही है. वहीं, शरद यादव के दामाद राज कमल राव ने बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था, हम उन्हें अस्पताल ले गए। वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्हें किडनी की समस्या थी और डायलिसिस पर थे. उन्होंने बताया कि- शरद यादव के शरीर को कल 14 जनवरी को मध्य प्रदेश में उनके पैतृक गांव बंदाई ले जाया जाएगा. जहां, पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पीएम ने ट्वीट कर जताया दुख

बता दें कि शरद यादव (Sharad Yadav) लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शरद यादव के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” शरद यादव के निधन से बहुत दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.”

ऐसे अलविदा नहीं कहना था शरद भाई- लालू यादव

शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन पर बिहार में शोक की लहर है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने वीडियो संदेश जारी किया जिसमें वो भावुक दिखे. आरजेडी सुप्रीमो ने ट्वीट कर लिखा- “अभी सिंगापुर में रात्रि में के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला. बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं. आने से पहले मुलाकात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में. शरद भाई…ऐसे अलविदा नहीं कहना था. भावपूर्ण श्रद्धांजलि!”

ये भी पढ़ें- Today Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों में हुआ बड़ा उलटफेर, जानें आज कितने रुपये में मिल रहा है 1 तोला खरा सोना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *