Times24-TV-Logo-Main

Indiar Severe cold: यूपी समेत दिल्ली -एनसीआर में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, जम्मू कश्मीर में जम गई झिले, जानें आज का मौसम

Indiar Severe cold: यूपी समेत दिल्ली -एनसीआर में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, जम्मू कश्मीर में जम गई झिले, जानें आज का मौसम

Indiar Severe cold: उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड (Severe cold) पड़ रही है. पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान समेत कई हिस्सों में काफी सर्दी पड़ रही है. दिल्ली में गुरुवार (29 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस (Severe cold) बने रहने की संभावना है. दिल्ली में गुरुवार को ठंड और कोहरे से थोड़ी राहत है.

इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली में कोहरे से थोड़ी राहत मिली थी. मौसम विभाग के मुताबिक, 31 दिसंबर से फिर से शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप बढ़ने की संभावना जताई गई है. पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना (Severe cold) जताई गई है.

यूपी और बिहार में कड़ाके की ठंड

यूपी और बिहार में भी कड़ाके की ठंड (Severe cold) पड़ रही है. बिहार के कई हिस्सों में घना कोहरा देखा जा रहा है. वहीं, देश के कुछ हिस्सों में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते सर्दी का असर थोड़ा कम हुआ है. इसकी वजह से हरियाणा के कुछ हिस्सों में सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है. दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. मगर राजस्थान से सटे हरियाणा के जिलों में कड़ाके की ठंड रहेगी. राजस्थान के चुरू में बुधवार को न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी (Severe cold) पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राजधानी में बुधवार को धूप खिलने की वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली थी. दिल्ली-एनसीआर में नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड बढ़ने की संभावना है. साथ ही दो जनवरी तक न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. वहीं, गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने ठंड की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं तक के छात्रों के लिए एक जनवरी तक स्कूलों में क्लास नहीं चलाने का आदेश जारी किया है.

जम्मू-कश्मीर में जम गई झीले

वहीं, कश्मीर में तापमान गिरने के चलते पूरे जम्मू कश्मीर में शीतलहर (Severe cold) और बढ़ गई है. कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से कई हिस्सों में नलों में पानी जम गया है. कश्मीर में स्थित डल झील समेत कई और जलाशयों का अंदरुनी हिस्सा जम गया है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. जम्मू में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस है. कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी है. बारामूला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में गुरुवार (29 दिसंबर) और शुक्रवार (30 दिसंबर) को रुक-रुक कर बर्फबारी होने की संभावना जताई है.

ये भी  पढ़ें- Today Gold Silver Price: सोने और चांदी के में फिर हुआ बदलाव, जानें आज क्या है 1 तोला खरा सोने की कीमत?

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *