Times24-TV-Logo-Main

T20 World Cup के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, 10 फरवरी से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ

T20 World Cup के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, 10 फरवरी से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ

Women T20 World Cup 2023: बीसीसीआई ने अगले साल फरवरी में होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2023 (Women T20 World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की है. बता दें कि आईसीसी ने पहले ही महिला टी20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका करेगी. यह वर्ल्ड कप 10 से 26 फरवरी तक खेला जाएगा.

हरमनप्रीत की कप्तानी में टी20 विश्व कप 

महिला टी20 विश्वकप (Women T20 World Cup 2023) के लिए बुधवार की शाम बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय खिलाड़ी की घोषणा की है. विश्व कप में हरमनप्रीत को कप्तान वहीं, स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टी20 विश्व कप का आयोजन 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में होगा. वहीं, फाइनल मुकाबला केपटाउन में 26 फरवरी को खेला जाएगा. बता दें कि टी20 विश्व कप से पहले जनवरी महीने में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में ही ट्राई सीरीज खेलनी है.

Women T20 World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर (फिटनेस पर निर्भर), राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

रिजर्व खिलाड़ी: सब्बिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह.

बता दें कि पूजा वस्त्राकर को विश्व कप (Women T20 World Cup 2023) की टीम में रखा गया है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. अगर पूजा अपनी फिटनेस नहीं साबित कर पाती हैं तो उनकी जगह मेघना सिंह को मौका दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Indiar Severe cold: यूपी समेत दिल्ली -एनसीआर में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, जम्मू कश्मीर में जम गई झिले, जानें आज का मौसम

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *