Sidhu Moosewala Vaar Song: देश भर में आज मंगलवार को गुरु प्रकाश का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर दिवंगत मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना रिलीज किया गया है. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के मच अवेटेड नए सॉन्ग ‘वार’को खूब पसंद किया जा रहा है. सिद्धू के फैंस उनके इस नये ‘वार’ गाने के रिलीज होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.
ऑफिसियल टीम ने जारी किया था पोस्टर
Vaar: Sidhu Moosewala's second song after his death gets million views within 20 minutes of release https://t.co/EYti047sUa
— TOI Cities (@TOICitiesNews) November 8, 2022
सोमवार को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के मच अवेटेड नए सॉन्ग ‘वार’की खबर इंस्टाग्राम दी गई थी. सीद्धू मूसेवाले की ऑफिसियल टीम ने सॉन्ग के पोस्टर को जारी करते हुए लिखा कि- . “हम सभी अपने अंदर, उन लोगों को लेकर चलते हैं, जो हमसे पहले आए थे.” मंगलवार को गाना जारी करते हुए उन्होंने लिखा, ‘जब तक शेरों के अपने इतिहासकार नहीं होंगे, शिकार का इतिहास हमेशा शिकारी का महिमामंडन करेगा. वार प्लेइंग नाउ..!”
रिलीज के कुछ देर बाद ट्रेंड हुआ सॉन्ग ‘वार’
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का नया गाना ‘वार’रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा. वहीं, सिद्धू के फैंस इस गाने को काफी ज्यादा पसंद आ रहा हैं. गाने के रिलीज होने के 4 घंटे के अंदर गाने पर 4 मिलियन से अधिक व्यूज देखने को मिला. गौरतलब है कि इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनका नया गाना ‘SYL’ रिलीज हुआ था. जिसे कुछ विवादों के बाद यूट्यूब ने बैन करते हुए अपने पेज से हटा दिया था. कुछ ही दिनों में सिदूधू के इस सॉन्ग को 25 मिलियन से अधिक व्यूज मिले थे.
29 मई को हुई थी सिद्धू कि हत्या
आपको बता दें कि मई महीने की 29 तारीख को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पूरे देश ने शोक जाहिर किया था. सिद्धू के हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग और कनाडा में बैठे गोल्डी बरार ने ली थी. सिद्धू हत्या मामले में अभी तक पुलिस की कार्रवाई जारी है. मामले में पंजाब पुलिस ने कई हत्यारों को गिरफ्तार किया है. वहीं, कुछ हत्यारों को मुठभेड़ में मार दिए गए.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।