Danushka Gunathilaka: श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) को तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया है. दानुष्का गुनाथिलका के उपर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक महिला से यौन उत्पीड़न का आरोप है. जिसे देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है. बोर्ड का कहना है कि इस तरह के आरोप के बाद क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में उनके चयन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
जांच में ऑस्ट्रेलिया की करेंगे मदद- श्रीलंकाई बोर्ड
#SriLanka's #DanushkaGunathilaka has been denied bail by a Sydney court after being charged with sexual assault of a woman while his country's cricket board suspended him from all forms of the game with immediate effect.https://t.co/wdQfNZeiU6
— The Hindu – Sports (@TheHinduSports) November 7, 2022
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि- वह कथित अपराध की तुरंत जांच करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा. बोर्ड ने यह भी कहा कि- वह इस तरह के आचरण (यौन दुराचार) के प्रति ” ज़ीरो टॉलरेंस” नीति अपनाता है और घटना की निष्पक्ष जांच करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कानून प्रवर्तन अधिकारियों को सभी ज़रूरी मदद देगा. साथ ही बोर्ड अदालती फैसले में दोषी पाए जाने पर खिलाड़ी को दंडित करने के लिए कदम उठाए जाएगा.
आपको बता दें कि दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. हालांकि वह सिर्फ एक ही मैच खेल पाए. इसके बाद वह चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनकी जगह अशीन बंडारा को टीम में शामिल किया गया. हालांकि रिप्लेस होने के बावजूद गुनाथिलका ऑस्ट्रेलिया में ही टीम के साथ रुके हुए थे.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि सिडनी पुलिस ने कल रविवार को श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) को गिरफ्तार किया था. वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया में पुलिस की गिरफ्त में हैं. वहीं, श्रीलंका की पूरी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से अभियान समाप्त होने के बाद वतन वापस लौट चुकी है. जबकि रेप के आरोपी दानुष्का अभी ऑस्ट्रेलिया में ही फंसे हुए हैं.
सिडनी पुलिस के मुताबिक ‘ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए कई दिनों तक चली बातचीत के बाद यह दोनों मिले थे. आरोप है कि 2 नवंबर 2022 की शाम को दानुष्का ने महिला का यौन शोषण किया. महिला के निवास स्थल ‘रोज बे’ पर ही यह घटना हुई. क्राइम सीन एक्जामिनेशन करने के बाद पुलिस ने 31 वर्षीय दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) को सिडनी की ससेक्स स्ट्रीट की एक होटल से गिरफ्तार किया.’
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।