IND vs SA 1st ODI: टी20 सीरीज में कब्जा जमाने के बाद अब टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज (IND vs SA 1st ODI) पर होगी. साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर के 1 : 30 बजे शुरु होगा. वनडे सीरीज में हमें बहुत बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में कप्तान शिखर धवन की मौजूदगी में भारतीय टीम इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदना पर उतर सकती है.
कुछ ऐसी हो सकती है बल्लेबाजी क्रम
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में शिखर धवन को कप्तानी (IND vs SA 1st ODI) का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, आज पहले वनडे मैच में शिखर धवन ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं. वहीं, नंबर तीन पर शुभमन गिल बैंटिंग कर सकते हैं, इसके अलावा नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर वहीं, नंबर 5 विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं धवन
टीम में बतौर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का स्थान लगभग तय माना जा रहा है. वहीं, गेंदबाजी विभाग की बात करे तो, भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान (IND vs SA 1st ODI) उतर सकती है. इसमें दीपक चाहर , आवेश खान और मोहम्मद सिराज की तीकड़ी शामिल हो सकती है. वहीं, स्पीन विभाग में रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद टीम की प्लईंग 11 में शामिल हो सकते हैं. शिखर धवन को एकदिवसीय विश्वकप 2023 की लिहाज से यह सीरीज काफी अहम माना जा रहा है. इसमें किया गया उनका प्रदर्शन ही उनके आगे की दिशा तय कर सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में संभावित भारतीय प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद.
ये भी पढ़ें- T20 विश्वकप से बाहर नहीं हुए हैं Jasprit Bumrah- सौरव गांगुली, बुमराह की चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।