Times24-TV-Logo-Main

IND vs NED: विश्व कप में भारत का दूसरा मुकाबल नीदरलैंड से आज, भारतीय प्लेइंग 11 में हो सकता है बड़ा बदलाव

IND vs NED: विश्व कप में भारत का दूसरा मुकाबल नीदरलैंड से आज, भारतीय प्लेइंग 11 में हो सकता है बड़ा बदलाव

T20 World Cup 2022 IND vs NED: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में शानदार शुरूआत की है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में आखिरी गेंद पर मात दी. इस जीत से टीम इंडिया में उत्साह का माहौल है. वहीं, वर्ल्ड कप में आज गुरुवार 27 अक्टूबर को भारत का सामना नीदरलैंड (IND vs NED) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होना है. कागजों पर कमजोर दिखने वाली नीदरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.

दिपक हुड्डा और पंत को मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा और केएल राहुल

पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएला राहुल जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे थे. ऐसे में दोनों को कोशिश नीदरलैंड (IND vs NED) के खिलाफ अच्छी पारी खेलकर टूर्नामेंट में वापसी करने पर होगी. वहीं, नंबर 3 पर विराट कोहली भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे. इसके अलावा नंबर 4 पर सूर्य कुमार यादव की जगह दिपक हुड्डा और वहीं, नंबर 5 पर हार्दिक पंड्या की जगह ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया जा सकता है. क्योंकी नेट सेशन में सूर्य और हार्दिक पंड्या ने में अभ्यास नहीं किया था. ऐसे में उनके स्थान पर इन दो खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

ऋषभ पंत

नंबर 6 पर विकेटकिपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. इसके अलावा गेंदबाजी विभाग में बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है. ऑफ स्पिनर आर. अश्विन की जगह टीम में युजवेंद्र चहल की वापसी हो सकती है. उनके अलावा अक्षर पटेल टीम का हिस्सा हो सकते हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करे तो पाकिस्तान के खिलाफ नजर आई मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी नीदरलैंड (IND vs NED) के सामने एक बार फिर नजर आ सकती है.

नीदरलैंड को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी

T20 World Cup 2022 IND vs NED

भारत जैसी मजबूत टीम का सामना करना नीदरलैंड (IND vs NED) के लिए एक मुश्किल चुनौती होगी. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी में भारत के खिलाफ नीदरलैंड मैदान में उतरेगी. हालांकि नीदरलैंड के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और ऑलराउंडर रीलोफ वान डर मर्व ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ नीदरलैंड के बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन ने 62 रनों की शानदार पारी खेली थी. गौरतलब है कि इस विश्व कप में छोटी टिमों ने अब तक बड़ा उलटफेर किया हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को नीदरलैंड के बल्लेबाजों को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है.

नीदरलैंड के खिलाफ संभावित भारतीय प्लेइंग 11

T20 World Cup 2022 IND vs NED

कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, दिपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकिपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकिपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदिप सिंह, मोहम्मद शमी.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: दीपक चाहर की चोट ने बढ़ाई शिखर धवन की मुश्किलें, दूसरे मुकाबले में हो सकता है बड़ा बदलाव

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *