Times24-TV-Logo-Main

IND vs SA: दीपक चाहर की चोट ने बढ़ाई शिखर धवन की मुश्किलें, दूसरे मुकाबले में हो सकता है बड़ा बदलाव

IND vs SA: दीपक चाहर की चोट ने बढ़ाई शिखर धवन की मुश्किलें, दूसरे मुकाबले में हो सकता है बड़ा बदलाव

IND vs SA: इस समय भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों का एकदिवसीय सीरीज खेला जा रहा है. जहां दोनों टीमों (IND vs SA) के बीच खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल उठने लगा. खासकर टीम में दीपक चाहर (Deepak Chahar) को टीम में शामिल नहीं करने पर टीम मैनेजमेंट और कप्तान को फैन्स के गुस्से का सामना करना पड़ा. वहीं, अब यह खबर सामने आई है कि चोट के कारण दीपक चाहर (Deepak Chahar) पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

दीपक चाहर को टखने में चोट

दीपक चाहर

पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय फैंस दीपक चाहर को टीम में नहीं शामिल किए जाने से निराश थे. लेकिन आपको बता दें कि दीपक चाहर (Deepak Chahar) को टखने की चोट के कारण टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे. खबरों के अनुसार दीपक चाहर के पाँव का टखना मुड़ गया था. हालांकि दूसरे और अंतिम मैच (IND vs SA) में दीपक चाहर खेलेंग या नहीं इसपर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

कल रांची में होगा दूसरा मुकाबला

Ranchi JMM Stadium

साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच सीरीज (IND vs SA) का दूसरा मैच कल यानी 9 अक्टूबर को खेला जाएगा. जो रांची के जेएससीए स्टेडियम में होगा. जिसके लिए दोनों टीमें कल शुक्रवार को ही रांची पहुंच गई. दूसरे वनडे को टीम इंडिया हर हाल में जीतने के इरादे से उतरेगी. जीत के साथ ही वह सीरीज में बने रहने की कोशिश करेगी. वहीं, मेजबान देश की कोशिश दूसरे वनडे में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी.

प्लेइंग 11 में हो सकता है बड़ा बदलाव

IND vs SA 1st ODI

पहले मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान शिखर धवन टीम की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. ऐसे में पहले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. दूसरे मैच (IND vs SA) में भारतीय टीम इस संभावित प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती है.

शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें- Weather Report in Today: देश के कई हिस्सो में भारी बारिश का अनुमान, मुंबई में येलो अलर्ट जारी

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *