T20 World Cup 2022 PAK vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के आगे की राह अब मुश्किल नजर आ रही है. टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में उसे भारत से आखिरी गेंद पर हार मिली तो वहीं, दूसरे मुकाबले (PAK vs ZIM) में जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर उसे मात दी. विश्व कप में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों का मामूली लक्ष्य दिया था. जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी.
बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रही जिम्बाब्वे
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज वेस्ले मधेवीरे और कप्तान क्रेग एर्विन ने मिलकर 5 ओवर में 42 रन की साझेदारी की. हालांकि इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज साझेदारी करने में नाकाम रहा. जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलिय्मस ने सर्वाधिक 28 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. इस तरह जिम्बाब्वे की टीम 8 ओवर में 130 रन बना सकी. वहीं, पाकिस्तानी गेंदबाजी की बात करे तो शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह का खराब प्रदर्शन देखने को मिला. दोनों ने अपने कोटे की 8 ओवर की गेंदबाजी में बिना कोई विकेट लिए 63 रन खर्च किए. हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए.
रिजवान-बाबर की जोड़ी फिर हुई नाकाम
भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी दर्शकों को मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम से बड़ी उम्मीद थी. वहीं, पाकिस्तान की टीम भी जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) जैसी कमजोर टीम के सामने जीत के लिए आश्वस्त थी. लेकिन टी20 विश्वकप 2022 में रिजवान और बाबर की जोड़ी एक बार फिर नाकाम रही. बाबार 4 तो रिजवान 14 रन बनाकर पवेलियन की और चलते बने. वहीं, शान मसूद ने 38 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली. हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी थी. उनके सिवा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज बड़ी और अच्छी पारी नहीं खेल सका. वहीं, मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम आखीरी ओवर का दबाव नहीं झेल पाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा.
कुछ इस प्रकार रहा अंतिम ओवर का हाईवोल्टेज ड्रामा
WHAT.A.MATCH 🔥
Zimbabwe’s stunning one-run victory has helped them climb up the Group 2 Standings!
Check out ➡️ https://t.co/cjmWWRzDYc pic.twitter.com/q1UBNwvwPH
— ICC (@ICC) October 27, 2022
पाकिस्तान को 131 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अंतिम 6 गेंदों में 11 रन (PAK vs ZIM) की जरूरत थी. पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज ने 3 रन बनाए. अब पाकिस्तान को 5 गेंदों में 8 रन की दरकार थी. दूसरी गेंद पर नवाज ने चौका जड़कर मैच को काफी हद तक पाकिस्तान के हक में मोड़ दिया. अब पाकिस्तान को आखिर के 4 गेंदों में जीत के लिए सिर्फ 4 रन की जरूरत थी. नवाज ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लिया, पाकिस्तान अब जीत से सिर्फ 3 रन दूर था.
एवंस ने चौथी गेंद डॉट बॉल डाली, पाकिस्तान को आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी. ठीक तभी नवाज ने मिसहिट किय और उन्हें मिड ऑफ पर लपक लिया गया. आखिरी गेंद पर जीत से 3 रन दूर पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहीन डाउन द ग्राउंड शॉट खेला और मैच को टाई कराने के चक्कर में दूसरा रन लेते हुए रन आउट हो गए.
ये भी पढ़ें- IND vs NED: नीदरलैंड को हरा भारत ने विश्व कप में दर्ज की शानदार जीत, रोहित, कोहली और सूर्या ने जड़ा शानदार अर्धशतक
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।